Home > Delhi DPS स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी किसने दी?
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, India

Delhi DPS स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी किसने दी?

दिल्ली डीपीएस मथुरा रोड स्कूल में बम की धमकी (फोटोः Twitter/@ANI)

  • दिल्ली DPS स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी

  • बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिए दी गई

  • स्कूल की जांच के बाद कोई बम नहीं मिला है


Written by:Sandip
Published: April 26, 2023 11:40:50 New Delhi, India

Delhi DPS: राजधानी दिल्ली के मथुरा रोड स्थित डीपीएस स्कूल (Delhi DPS) को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. डीपीएस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई. इस सूचना के बाद पूरे स्कूल में हंगामा मच गया. सूचना दिल्ली पुलिस को मिलते ही फायर सर्विस के साथ पहुंची और स्कूल को खाली कराया गया. हालांकि, स्कूल से बम को उड़ाने की धमकी अफवाह निकली.

Delhi DPS स्कूल में कुछ भी नहीं मिला संदिग्ध

बम से उड़ाने की धमकी ईमेल से आई है. अब पुलिस इसकी छानबिन कर रही है. हालांकि, एहतियात के तौर पर पूरे स्कूल को बम स्क्वॉड के साथ जांच करवाया गया है. अब तक स्कूल से ऐसा कुछ भी संदिग्ध चीज नहीं प्राप्त हुआ है. वहीं, पुलिस का कहना है कि ये किसी की शरारत है लेकिन हम इसकी जांच कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः Employment Issue: राहुल गांधी के रोजगार मुद्दे को संसद में दी गई रिपोर्ट सबित करती है सच!

पुलिस कर रही ईमेल भेजने वाले की तलाश

पुलिस ने बताया है कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं और किसी तरह की घटना नहीं घटी है. स्कूल ने करीब सुबह 9 बजे हमें इसकी जानकारी दी थी. उसके बाद मौके पर पहुंच कर छानबिन किया गया लेकिन कुछ भी बरामद नहीं हुआ है. अब पुलिस ईमेल भेजनेवाले को तलाश रही है. अब तक बम की अफवाह फैलाने वाले के बारे में किसी तरह की जानकारी सामने नहीं आई है.

गौरव सैनी, SDM, डिफेंस कॉलोनी, दिल्ली ने बताया, करीब 9 बजे के पास मेल आई. अभी पुलिस ने जांच कर ली है और क्लीयरेंस दे दिया है. अभिभावकों को कहा गया है कि वे अपने बच्चों को लेकर जा सकते हैं. यह एक फर्जी कॉल थी, इसकी जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ेंः Nitish Kumar के साथ ममता बनर्जी और अखिलेश की मुलाकात, मची सियासी खलबली

पहले भी दिल्ली के कई स्कूलों को मिली है धमकी

आपको बता दें, इससे पहले 12 अप्रैल को भी दिल्ली में ही इंडियन स्कूल को ईमेल से बम की धमकी दी गई थी. डिफेंस कॉलोनी थाना क्षेत्र स्थित स्कूल को आनन-फानन में खाली कराया गया था. लेकिन यहां भी कोई बम बरामद नहीं हुआ था. वहीं, नवंबर 2022 में भी दिल्ली के एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई थी. लेकिन उस वक्त भी जांच में कुछ नहीं मिला था.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved