Home > कौन हैं मनीष सिसोदिया?
opoyicentral
आज की ताजा खबर

1 year ago .New Delhi, India

कौन हैं मनीष सिसोदिया?

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया. (फोटो साभार: Twitter/@ANI)

  • मनीष सिसोदिया दिल्ली सरकार में कई बड़े पद संभाल रहे हैं.

  • मनीष सिसोदिया का जन्म 5 जनवरी 1972 को उत्तर प्रदेश के जिला हापुड़ में हुआ था.

  • राजनीति में आने से पहले मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल 12 वर्षों से एक दूसरे को जानते थे.


Written by:Vishal
Published: February 26, 2023 08:01:18 New Delhi, India

Who is Manish Sisodia in Hindi: मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) दिल्ली सरकार (Delhi Government) में मंत्री एवं उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) हैं. वे एक सामाजिक कार्यकर्ता रहे हैं. सामाजिक कार्य करने से पहले वे एक निजी समाचार कंपनी जी न्यूज में कार्यरत थे. मनीष सिसोदिया का जन्म 5 जनवरी 1972 को उत्तर प्रदेश के जिला हापुड़ के पिलखुवा में हुआ था. उन्होंने नई दिल्ली से उच्च शिक्षा प्राप्त (Who is Manish Sisodia) की है. मनीष सिसोदिया राजनीति में आने से पहले अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को 12 वर्षों से जानते थे.

यह भी पढ़ें: कौन हैं राघव चड्ढा?

कौन हैं मनीष सिसोदिया? (Who is Manish Sisodia?)

मनीष सिसोदिया दिल्ली के उपमुख्यमंत्री, आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राजनीतिक मामलों की समिति के सदस्य हैं. उनके पास शिक्षा, योजना, वित्त, स्वास्थ्य, पर्यटन, भवन और भूमि, रोजगार, श्रम, सेवा, सतर्कता, लोक निर्माण विभाग, कला और संस्कृति और भाषाएं और अन्य सभी विभाग हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं केशव प्रसाद मौर्य?

मनीष सिसोदिया ने पत्रकारिता में डिप्लोमा करने के बाद ज़ी न्यूज़ और ऑल इंडिया रेडियो में एक पत्रकार के रूप में काम किया. इसके बाद वे सूचना का अधिकार अधिनियम पारित करने के संघर्ष में सक्रिय थे और उन्होंने 2011 में अन्ना हजारे के जनलोकपाल आंदोलन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

मनीष सिसोदिया को 2015 में दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चुना गया. इस चुनाव में उन्होंने जीत हासिल की और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री बने. उन्होंने दिल्ली के सरकारी विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था में अभुतपूर्व सुधार किया. उन्होंने दिल्ली सरकार में सर्वश्रेष्ठ शिक्षा प्रशासकों और शिक्षाविदों में से एक के रूप में देशभर में ख्याति प्राप्त की है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं भगवंत मान? जानें अभिनेता से नेता बनने का दिलचस्प सफर

मनीष सिसोदिया का परिवार (Manish Sisodia Family)

मनीष सिसोदिया की पत्नी का नाम सीमा सिसोदिया हैं. मनीष की पत्नी सीमा पेशे से एक गृहणी हैं. दोनों का एक बेटा है जिसका नाम मीर सिसोदिया है. मनीष सिसोदिया के पिता का नाम धर्मपाल सिसोदिया हैं जोकि पेशे से एक अध्यापक थे.

यह भी पढ़ें: कौन हैं हरीश रावत?

मनीष सिसोदिया की उपलब्ध‍ियां (Achievements of Manish Sisodia)

मनीष सिसोदिया को उनके कार्य के लिए ‘सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री’ के अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावा सिसोदिया की बनाई डॉक्यूमेंट्री फिल्म को भी अवार्ड मिल चुका है. ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ की तरफ से मनीष सिसोदिया को 2016 में 100 सबसे प्रभावशाली भारतीयों की लिस्ट में भी शामिल किया जा चुका है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved