Home > कौन है के. कविता? जानें उनके पति और बच्चों के बारे में
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, India

कौन है के. कविता? जानें उनके पति और बच्चों के बारे में

कौन हैं के कविता ईडी ने कसा शिकंजा (फोटोः Instagram/kavitha_kalvakuntla

  • के कविता तेलंगाना सीएम के चंद्रशेखर राव की बेटी हैं
  • के कविता का नाम दिल्ली आबकारी मामले में जुड़ा है
  • के कविता लोकसभा सांसद रह चुकी हैं

Written by:Sandip
Published: March 08, 2023 08:09:30 New Delhi, India

K Kavitha: दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मामले में अब तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता (K Kavitha) पर ED ने शिकंजा कसा है. ED ने 9 मार्च को कविता को पेश होने का निर्देश दिया था. हालांकि, कविता ने ईडी के सामने कल पेश होने से इनकार कर दिया है. कविता ने ईडी से कुछ और वक्त की मांग की है. लेकिन ईडी की ओर से उनकी अनुरोध स्वीकार नहीं की गई है.

आपको बता दें, एक दिन पहले ही ED ने उनके सहयोगी और हैदराबाद के व्यवसायी अरुण रामचंद्र पिल्लई को गिरफ्तार किया था. इस मामले में कविता से दिसंबर, 2022 में भी ED पूछताछ कर चुकी है. कविता पर एक शराब कंपनी में हिस्सेदारी के लिए रिश्वत देने का आरोप है.

यह भी पढ़ेंः कौन हैं Pragya Siddharth? मायावती की होनेवाली डॉक्टर बहू

कौन है K Kavitha

के कविता तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी हैं और निजामाबाद से विधान परिषद की सदस्य हैं. कविता का जन्म 13 मार्च को 1978 को हुआ था. 45 साल की निजामाबाद लोकसभा सीट से ही वे 2014 में सांसद चुनी गई थीं. हालांकि, 2019 के आम चुनावों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. उन्होंने वीएनआर विज्ञान ज्योति इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी से सीएसई में बी.टेक किया है और दक्षिणी मिसिसिपी विश्वविद्यालय से मास्टर ऑफ साइंस पूरा किया है. बाद में, उन्होंने तेलंगाना के लोगों के लिए काम करने की दृष्टि से 2004 में भारत लौटने से पहले यूएसए में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम किया.

यह भी पढ़ेंः Leader Wives Education: देश के इन नेताओं की पत्नियां कितनी पढ़ी लिखी हैं

कविता की शादी एक व्यवसायी देवनपल्ली अनिल कुमार से हुई है. उनके दो बेटे आदित्य और आर्या हैं। शादी के बाद 2003 में कविता अपने पति के साथ यूएस चली गईं. 2006 में, वह अपने पिता की मदद करने के लिए भारत वापस आईं. 2014 में, तेलंगाना के नए राज्य को आंध्र प्रदेश से बाहर कर दिया गया था और कविता के पिता राज्य के लिए आंदोलन के नेता थे.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved