Home > कौन हैं CISF की पहली महिला डीजी नीना सिंह? जानें उनके बारे में सबकुछ
opoyicentral
आज की ताजा खबर

4 months ago .New Delhi, India

कौन हैं CISF की पहली महिला डीजी नीना सिंह? जानें उनके बारे में सबकुछ

आईपीएस नीना सिंह. (फोटो साभार: Twitter)

सीआईएसएफ की डायरेक्टर नीना सिंह बनी. नीना सिंह राजस्थान कैडर 1989 बैच की है. उन्होंने 1989 बैच में IPS रैंक हासिल की थी.

Written by:Sneha
Published: December 29, 2023 05:22:21 New Delhi, India

IPS Nina Singh New DG of CISF: केंद्र सरकार ने हाल ही में तीन अर्धसैनिक बलों में कई हार्डकोर आईबी ऑफिसर्स की भर्ती की. इसमें एक महिला अधिकारी भी नियुक्त की गईं जिनका नाम नीना सिंह है. अभी तक उस रैंक को पुरुष ही संभालते थे लेकिन अब पहली बार महिला को CISF में डायरेक्टर जनरल (DG) अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया गया है. रिटायरमेंट से पहले उन्हें ये बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है जबकि नीना सिंह की रिटार्यमेंट 2024 में होगी और तब तक वे चीफ के तौर पर काम करेंगी. महिलाओं के लिए ये बहुत ही सम्मान की बात है और इससे सभी काफी खुश हैं.

यह भी पढ़ें: 2023 में इन बॉलीवुड सितारों ने कहा दुनिया को अलविदा, देखें पूरी लिस्ट

कौन हैं आईपीएस नीना सिंह? (IPS Nina Singh New DG of CISF)

भारत में जहां एक ओर महिलाओं की स्थिति काफी पिछड़ी है. वहीं इसी भारत में ही महिलाएं कई बड़ी रैंक पर नियुक्त हैं. उनमें से एक नीना सिंह भी हैं जिन्हें CIFS की DG बनी हैं. केंद्र सरकार ने 28 दिसंबर को अर्धसैनिक बलों में कई अधिकारियों को चुना है. तीन अर्धसैनिक बलों में कई हार्डकोर आईबी अधिकारियों की नियुक्ति हुई है. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में पहली बार एक महिला को अधिकारी बनाया गया है. 54 वर्षीय IPS नीना सिंह पहली महिला CISF अधिकारी के पद पर नियुक्त हुईं. साल 1969 में गठित हुए CISF की कमान पुरुष अधिकारी ही संभाल रहे थे. वहीं इस बार ये कमान एक महिला को सौंपी गई जो एक बेहतरीन पुलिस ऑफिसर हैं. 2021 में नीना सिंह CISF से जुड़ी थीं और रिटायरमेंट से पहले उन्हें ये पद मिला. नीना सिंह 31 जुलाई 2024 में रिटायर्ड हो जाएंगी तब तक वे CISF चीफ रहेंगी. नीना सिंह राजस्थान कैडर की 1989 बैच की आईपीएस ऑफिसर रह चुकी हैं. वैसे नीना सिंह बिहार के पटना की रहने वाली हैं और वहीं उनकी स्कूलिंग भी हुई. वहीं नीना सिंह ने दिल्ली के JNU और हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से आगे की पढ़ाई की.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, 54 साल की नीना सिंह राजस्थान कैडर 1989 बैच की आईपीएस ऑफिसर है. इससे पहले वे CISF के ADG पद पर कार्यरत थीं. नीना सिंह की शुरुआती पढ़ाई पटना से ही हुई है लेकिन आगे की पढ़ाई के लिए वो बाहर गईं. नीना सिंह नोबेल प्राइज विनर अभिजीत बनर्जी और एस्थर डुफ्लो के साथ दो रिसर्च पेपर भी लिख चुकी हैं. इन्होंने केंद्र सरकार को कई सेवाएं दी हैं. 2000 में इन्होंने राजस्थान महिला आयोग के सदस्य सचिव के पद पर भी काम किया है.

यह भी पढ़ें: ‘Dhoom 4’ में चोर बनकर शाहरुख खान मचाएंगे धूम? जानें क्या है सच्चाई

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved