Home > कौन हैं भगवंत मान? जानें कैसे बन गए पंजाब में AAP का सीएम चेहरा
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

कौन हैं भगवंत मान? जानें कैसे बन गए पंजाब में AAP का सीएम चेहरा

पंजाब में संगरूर निर्वाचन क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के लोकसभा सांसद भगवंत मान आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे.

Written by:Akashdeep
Published: January 18, 2022 08:02:24 New Delhi, Delhi, India

आम आदमी पार्टी (AAP) ने पंजाब (Punjab) में मुख्यमंत्री पद के चेहरे के लिए लगभग 22 लाख लोगों ने रे दी. इसमें लोगों ने अपनी पहली पसंद भगवंत मान को बताया. पंजाब में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस करके, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद के चेहरे के लिए भगवंत मान का नाम लिया. तो चलिए जानते हैं कौन हैं भगवंत मान और कैसे बने वे लोगों की पहली पसंद.

यह भी पढ़ें: भगवंत मान पंजाब में AAP का सीएम फेस होंगे, अरविंद केजरीवाल का ऐलान

भगवंत का जन्म संगरूर में हुआ

भगवंत मान का जन्म 17 अक्टूबर 1973 को भारत में पंजाब के संगरूर जिले के सतोज गांव में हुआ था. भगवंत मान का नाम घर में जुगनू है और बता दें कि वह पहले कॉमेडियन भी रह चुके हैं. भगवंत ने संगरूर जिले के एसयूएस कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई की है. 2014 से भगवंत मान आम आदमी पार्टी के लोकसभा सदस्य हैं और वह 2014 में ही संगरूर निर्वाचन क्षेत्र से सांसद चुने गए थे. बाद में भगवंत 17वीं विधानसभा में दूसरी बार फिर से संगरूर लोकसभा सीट से सांसद बने थे.

यह भी पढ़ें: हस्तिनापुर में है यूपी की सत्ता की चाबी, जानें क्यों UP Election में चर्चा का केंद्र बनी है ये विधानसभा सीट

इस तरह आए थे भगवंत राजनीति में

बता दें कि भगवंत मान की शादी इंद्रप्रीत कौर से हुई थी और उनके दो बच्चे थे. एक इंटव्यू के दौरान भगवंत मान ने बताया कि राजनीति की तरफ ज्यादा झुकाव होने के कारण वह अपने परिवार को समय नहीं दे पाते थे. फिर बाद में 2015 में दोनों की सहमती से उनका तलाक हो गया था. भगवंत मान ने मनप्रीत सिंह बादल की पार्टी ‘पंजाब पीपल्स पार्टी’ से राजनीति की शुरुआत की थी.

यह भी पढ़ें: Punjab Election: पंजाब में 14 फरवरी को मतदान टला, अब नई तारीख का हुआ ऐलान

बता दें कि वह पंजाब में लहरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे, लेकिन तब वह हार गए थे. उसके बाद भगवंत मान कांग्रेस में शामिल हुए और अब वह आम आदमी पार्टी के लोकसभा सदस्य हैं. भगवंत मान को 93 पर्सेंट लोगों ने सीएम के चेहरे के लिए एसएमएस द्वारा वोट किया है, जिसमें 21 लाख 59 हजार लोग शामिल थे.

यह भी पढ़ें: Punjab Election: मोगा से सोनू सूद की बहन को टिकट की बात पर कांग्रेस MLA हरजोत कमल बीजेपी से मिलाया हाथ

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved