Home > राहुल गांधी की Burberry T-Shirt की क्या कीमत है? BJP बोली- भारत, देखो!
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Chennai, Tamil Nadu, India

राहुल गांधी की Burberry T-Shirt की क्या कीमत है? BJP बोली- भारत, देखो!


Written by:Akashdeep
Published: September 10, 2022 08:22:01 Chennai, Tamil Nadu, India

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान 41,257 रुपये (Burberry T-Shirt price) की टी-शर्ट पहनने को लेकर कटाक्ष किया. कांग्रेस पर तंज कसते हुए बीजेपी ने अपने ट्विटर हैंडल पर दावा किया कि राहुल गांधी जो ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान महंगाई का मुद्दा उठाते रहे हैं, उन्होंने शुक्रवार (9 सितंबर) को 41,257 रुपये की टी-शर्ट पहन रखी थी.

यह भी पढ़ें: कानपुर: 6 दिनों के लिए बदला यातायात, डीएवी तिराहे से मर्चेंट चैंबर तक नो व्हीकल जोन

बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर पेज ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की उसी टी शर्ट में फोटो शेयर की है और लिखा है, ‘भारत, देखो!’ फोटो में एक तरफ राहुल गांधी ने वो टी शर्ट पहनी हुई और दूसरी तरफ टी शर्ट की कीमत लिखी हुई है.  

इस बीच कांग्रेस ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को लेकर लोगों की प्रतिक्रिया से केंद्र सरकार डरी हुई है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, “अरे… घबरा गए क्या? भारत जोड़ो यात्रा में उमड़े जनसैलाब को देखकर. मुद्दे की बात करो… बेरोजगारी और महंगाई पर बोलो. बाकी कपड़ों पर चर्चा करनी है तो मोदी जी के 10 लाख के सूट और 1.5 लाख के चश्मे तक बात जाएगी. बताओ करनी है?”

कांग्रेस ने 9 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले के नागरकोइल शहर में पार्टी सांसद राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के तीसरे दिन की शुरुआत की. यात्रा का तीसरा दिन तमिलनाडु के नागरकोइल के स्कॉट क्रिश्चियन कॉलेज से शुरू हुआ और अझगियामंडपम जंक्शन पर खत्म हुआ.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए BJP ने कसी कमर, बिहार समेत कई राज्यों के प्रभारियों का ऐलान

कुल 150 दिनों तक चलने वाली कांग्रेस की यह भारत जोड़ो यात्रा इस दौरान 12 राज्यों से होकर गुजरने वाली है. वहीं माना जा रहा है कि इस यात्रा के प्रारंभ से लेकर इसके समापन तक कुल 3570 किलोमीटर की दूरी कवर की जाएगी. इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ करीब 118 कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहेंगे, जिनमें कि एक तिहाई महिलाएं भी शामिल होंगी.  

यह भी पढ़ें: ‘यीशु असली भगवान, शक्ति जैसे नहीं’, राहुल गांधी के सामने तमिल पादरी ने कही ये बात, बवाल

 कुल 3750 किलोमीटर की दूरी को कवर करने वाली कांग्रेस की यह महत्वपूर्ण यात्रा भारत जोड़ो यात्रा इन 150 दिनों में कई प्रमुख स्थानों से गुजरने वाली है. जिनमें कि कन्याकुमारी से प्रारंभ के बाद तिरुवनंतपुरम, कोच्चि , निलम्बूर, मैसूर, बेल्लारी, रायचूर, विकाराबाद, नांदेड़, जलगांव जामोद, इंदौर, कोटा, दौसा, अलवर, बुलंदशहर, दिल्ली, अंबाला, पठानकोट, जम्मू कश्मीर शामिल हैं.  

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved