कांग्रेस ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि उसने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की एक ईसाई पुजारी के साथ हुई बातचीत के वीडियो के साथ छेड़छाड़ की है. दूसरी तरफ बीजेपी के कई नेताओं ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें पादरी राहुल गांधी की मौजूदगी में कह रहे हैं- ‘यीशु असली भगवान, शक्ति जैसे नहीं.’ हालांकि, कांग्रेस का आरोप है कि इसका गलत मतलब निकाला जा रहा है. 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में राहुल गांधी पुजारी से ईसा मसीह के बारे में सीखते नजर आए. “परन्तु, क्या वह परमेश्वर नहीं है? या वह परमेश्वर है? क्या यीशु भी परमेश्वर है?”

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए BJP ने कसी कमर, बिहार समेत कई राज्यों के प्रभारियों का ऐलान

पीछे में एक व्यक्ति को यह समझाते हुए सुना जाता है कि पानी की विभिन्न अवस्थाओं का उपयोग करते हुए यीशु मसीह और परमेश्वर के बीच का संबंध कैसा है. “यह पानी की तरह है, जो 3 अवस्थाओं में है – ठोस, तरल और गैसीय रूप.”

PTI के मुताबिक कांग्रेस पार्टी के महासचिव संचार जयराम रमेश ने कहा कि, भाजपा की “नफरत की फैक्ट्री” राहुल गांधी के बारे में ट्वीट शेयर कर रही है, जिसका राहुल के ऑडियो से कोई संबंध नहीं है.

यह भी पढ़ें: PM-Shri योजना को मिली मोदी कैबिनेट की मंजूरी, 14500 स्कूल होंगे अपग्रेड

जयराम रमेश ने अपने ट्विटर पर लिखा, भाजपा की हेट फैक्ट्री एक घटिया ट्वीट वायरल करने का प्रयास कर रही है. ऑडियो में जो कुछ भी रिकॉर्ड किया गया है, उससे इसका कोई संबंध नहीं है. यह भाजपा का विशिष्ट तुच्छ तरीका है. #BharatJodoYatra के सफल शुरुआत और लोगों द्वारा मिल रहे समर्थन को देखकर ये हताश हो गए हैं.

यह भी पढ़ें:  भारत जोड़ो यात्रा क्या है? इसके बारे में सबकुछ जानें

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने एक पुजारी के साथ गांधी का वीडियो शेयर करते हुए कहा अपने ट्विटर पर लिखा- जॉर्ज पोन्नैया जो राहुल गांधी से मिले थे कहते हैं, “शक्ति (और अन्य देवताओं) के विपरीत यीशु ही एकमात्र ईश्वर है.” इस आदमी को पहले उसकी हिंदू नफरत के लिए गिरफ्तार किया गया था – उसने यह भी कहा, “मैं जूते पहनता हूं क्योंकि भारत माता की अशुद्धियां हमें दूषित नहीं करनी चाहिए.” भारत तोड़ो आइकन के साथ भारत जोड़ो?”

राहुल गांधी देश भर के लोगों से जुड़ने के लिए 3,570 किलोमीटर की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ कर रहे हैं. पार्टी को मिली पिछले कुछ चुनावों में हार के कारण राहुल पार्टी को भी मजबूत करने में जुड़े हुए हैं.