भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियों में तेजी शुरू कर दी है. भाजपा ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के लिए 15 राज्यों में अपने नए प्रभारियों और सह प्रभारियों को नियुक्त किया है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि जेपी नड्डा ने तय नामों की सूची पर मुहर लगाते हुए उसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है.

यह भी पढ़ेंः VIDEO: असम के मुख्यमंत्री से बदसलूकी की कोशिश, हैदराबाद की रैली की है घटना

न्यूज एजेंसी एएनआई की मानें तो जारी की गई सूचना के अनुसार, विनोद तावड़े को बिहार, ओम माथुर को छत्तीसगढ़, बिप्लब कुमार देब को हरियाणा, लक्ष्मीकांत वाजपेयी को झारखंड, प्रकाश जावड़ेकर को केरल, राधा मोहन अग्रवाल को लक्षद्वीप, मुरलीधर राव को मध्य प्रदेश, विजय रुपाणी को पंजाब और चंडीगढ़, तरुण चुघ को तेलंगाना, अरुण सिंह को राजस्थान, महेश शर्मा को त्रिपुरा, मंगल पांडे को पश्चिम बंगाल और संबित पात्रा को पूर्वोत्तर का प्रभारी बनाया गया है.

यह भी पढ़ेंः Diamond League 2022: नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास, जीता डायमंड लीग फाइनल्स का खिताब

इन्हें मिली सह प्रभारी की जिम्मेदारी

सांसद हरीश द्विवेदी को बिहार, विधायक नितिन नबीन को छत्तीसगढ़, सांसद डॉक्टर राधा मोहन अग्रवाल को केरल, पंकजा मुंडे और डॉक्टर रमा शंकर कठेरिया को मध्य प्रदेश, नरिंदर सिंह रैना को पंजाब, अरविंद मेनन को तेलंगाना, विजया राहटकर को राजस्थान, अमित मालवीय और आशा लकड़ा को पश्चिम बंगाल और रितुराज सिन्हा को नॉर्थ ईस्ट प्रदेश का सह प्रभारी नियुक्त किया गया है.

यह भी पढ़ेंः महारानी एलिजाबेथ ने संभालकर रखा था गांधी जी का खास तोहफा, PM Modi ने सुनाया किस्सा

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बी एल संतोष ने 6 सितंबर 2022 को 144 लोकसभा सीटों पर पार्टी को और मजबूत करने को लेकर केंद्रीय मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की थी. इस मीटिंग के दौरान इन सीटों को जीतने की रणनीति तैयार की गई. बता दें कि ये वह सीटें हैं जिन पर भाजपा 2019 के लोकसभा चुनाव में दूसरे या तीसरे स्थान पर रह गई थी या जिन पर वह कभी जीत दर्ज नहीं कर सकी.