Home > क्या है CDS? जानें इसके के बारे में सब कुछ
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

क्या है CDS? जानें इसके के बारे में सब कुछ

  • जनरल बिपिन रावत भारत के पहले सीडीएस थे 
  • सीडीएस सेना, नौसेना और वायु सेना का प्रमुख है और एक चार सितारा सैन्य अधिकारी होता है
  • लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को भारत का दूसरा सीडीएस बनाया गया है 

Written by:Gautam Kumar
Published: September 28, 2022 05:53:36 New Delhi, Delhi, India

केंद्र सरकार (Central Government) ने लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) अनिल चौहान (Anil Chauhan) को नया चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ चुना है. वह बिपिन रावत के बाद दूसरे सीडीएस होंगे. 40 साल सेना में सेवा दे चुके अनिल चौहान पिछले साल ही रिटायर्ड हुए थे. सीडीएस (CDS) का पद देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) की पिछले साल दिसंबर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत के बाद से खाली थी.

यह भी पढ़ें: कौन हैं अनिल चौहान? जिन्हें बनाया गया देश का नया CDS

क्या है CDS?

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) एक ऐसा पद है जो भारतीय सेना के मामलों में भारत सरकार के एकल-बिंदु सलाहकार के रूप में कार्य करता है. सीडीएस सेना, नौसेना और वायु सेना का प्रमुख है और एक चार सितारा सैन्य अधिकारी है. वह सेना के तीनों अंगों से संबंधित मामलों पर सलाह देने की क्षमता रखता है . CDS की नियुक्ति का उद्देश्य भारत के सशस्त्र बलों को एकीकृत करना है. भारतीय सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत को 30 दिसंबर, 2019 को पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ नियुक्त किया गया था.

कारगिल युद्ध के बाद सीडीएस की सिफारिश की गई थी

1999 के कारगिल युद्ध के बाद पहली बार CDS के पद के सृजन की सिफारिश की गई थी. कारगिल युद्ध के मद्देनजर, देश की सुरक्षा व्यवस्था में कमियों की जांच के लिए गठित एक उच्च स्तरीय समिति ने सिफारिश की थी कि तीनों सेनाओं में एक चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ होना चाहिए.

कमिटी ने कहा था कि यह व्यक्ति, एक पांच सितारा सैन्य अधिकारी, रक्षा मंत्री का एकल-बिंदु सैन्य सलाहकार होना चाहिए. उसके बाद, मंत्रियों के एक समूह (जीओएम) ने 2001 में सीडीएस की नियुक्ति की सिफारिश की. लेकिन इसे 2019 में सार्वजनिक किया गया, जब प्रधानमंत्री ने 73वें स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से अपने भाषण में एक चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ नियुक्त करने की सरकार की योजना का घोषणा की.

यह भी पढ़ें: नए CDS अनिल चौहान का रिकॉर्ड है शानदार, इन मेडल्स से हो चुके हैं सम्मानित

दुनिया भर में CDS की नियुक्ति कब आवश्यक हुई?

द्वितीय विश्व युद्ध के बाद कुछ वर्षों के भीतर, कई देशों में सीडीएस को राष्ट्रीय स्तर पर नियुक्त किया गया था, लेकिन भारत में नहीं. कुछ देश इस नियुक्ति के लिए अलग-अलग नामों का उपयोग करते हैं लेकिन सीडीएस द्वारा किए गए कार्य समान हैं. यूनाइटेड किंगडम में, युद्ध के बाद उभरे संयुक्त अभियानों की नई अवधारणा को प्रतिबिंबित करने के लिए 1959 में ये पोस्ट बनाया गया था.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved