भारत में त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है. देश में लोग शारदीय नवरात्रि 2022 (Shardiya Navratri 2022) को धूमधाम से मना रहे हैं. माता के भक्त उनको खुश करने के लिए 9 दिनों तक व्रत भी रखते हैं. इसी बीच केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार की तरफ से बड़ा तोहफा मिला है. न्यूज एजेंसी एएनआई की मानें तो केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी पर मुहर लगा दी गई है. इससे उन्हें मिलने वाली सैलरी (Salary) में जबरदस्त इजाफा देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें: PFI, SIMI समेत भारत में बैन हैं ये 42 संगठन, देखें पूरी लिस्ट

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘केंद्रीय कैबिनेट ने भी केंद्र सरकार के कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में 4 प्रतिशत की वृद्धि करने का फैसला किया है.’

यह भी पढ़ें: PFI banned: केंद्र सरकार ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर 5 साल का बैन लगाया, जानिए वजह

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, भारत सरकार ने इससे पहले मार्च के महीने में केंद्रीय कर्मचारियों के DA में 3 प्रतिशत का इजाफा किया था जो 1 जनवरी 2022 से लागू है. इस बढ़ोतरी के बाद कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 31 प्रतिशत से बढ़कर 34 प्रतिशत पर पहुंच गया था. अब इसमें 4 प्रतिशत की और बढ़ोतरी की गई है जिससे केंद्रीय कर्मचारियों को मिलने वाला DA 38 प्रतिशत हो गया है. इसका सीधा असर उनकी सैलरी में इजाफे के तौर पर नजर आएगा.

यह भी पढ़ें: अयोध्या: लता मंगेशकर के नाम पर रखा गया चौक का नाम, स्थापित की गई 40 फुट की वीणा

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने गरीब लोगों को राहत देने के लिए एक और बड़ी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि केंद्रीय कैबिनेट ने अगले 3 महीने के लिए PMGKAY (मुफ्त राशन) योजना का विस्तार करने का फैसला लिया है.