केंद्र सरकार (Central Government) ने बुधवार को लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (Anil Chauhan) को नया चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) नियुक्त किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिपिन रावत (Bipin Rawat) के निधन के बाद अनिल चौहान देश के दूसरे सीडीएस होंगे. सेना में 40 वर्षों तक अपनी सेवाएं देने वाले अनिल चौहान पिछले साल ही रिटायर्ड हुए थे. 

यह भी पढ़ें: नए CDS अनिल चौहान का रिकॉर्ड है शानदार, इन मेडल्स से हो चुके हैं सम्मानित

रक्षा मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक, अनिल चौहान भारत सरकार के सैन्य मामलों से जुड़े विभाग के सचिव के रूप में भी कार्य करेंगे. अनिल चौहान को जम्मू कश्मीर और उत्तर-पूर्व भारत में आतंकवाद विरोधी अभियानों में व्यापक अनुभव भी है.

यह भी पढ़ें: कौन हैं राणा दग्गुबाती?

कौन हैं अनिल चौहान? (Who is Anil Chauhan?)

आज तक की रिपोर्ट के अनुसार अनिल चौहान का जन्म 18 मई 1961 को हुआ था. वह 1981 में भारतीय सेना की 11 गोरखा राइफल्स में भर्ती हुए थे. बता दें कि अनिल चौहान नेशनल डिफेंस अकेडमी खडकवासला और इंडियन मिलिट्री एकेडमी देहरादून के पूर्व छात्र हैं. अनिल चौहान ने पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एवीएसएम, एसएम, वीएसएम भारतीय सेना में एक जनरल ऑफिसर के रूप में काम किया. उन्होंने पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में कार्य किया. अनिल चौहान ने 1 सितंबर 2019 को लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवणे के उप सेना प्रमुख के पद पर पदोन्नत होने के बाद पदभार ग्रहण किया था.

यह भी पढ़ें: कौन हैं नरेंद्र मोदी?

अनिल चौहान ने इससे पहले भारतीय सेना के सैन्य संचालन महानिदेशक के रूप में भी कार्य किया. वह पहले भारतीय सेना के कमांडर, III कोर थे. बता दें कि अनिल चौहान मई 2021 में रिटायर हो गए थे. फिर 28 सितंबर 2022 को भारत सरकार द्वारा अनिल चौहान को देश का दूसरा चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ नियुक्त किया गया.