Home > क्या है कार्बन डेटिंग?
opoyicentral
आज की ताजा खबर

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

क्या है कार्बन डेटिंग?

  • कार्बन डेटिंग किसी वस्तु, मृत जानवरों आदि की उम्र स्थापित करने के लिए इस्तेमाल में होती है.
  • कार्बन डेटिंग पुरातत्वविदों और जीवाश्म वैज्ञानियों के लिए फायदेमंद साबित हुई है.
  • ज्ञानवापी मस्जिद मामले में वाराणसी जिला कोर्ट ने शिवलिंग की कार्बन डेटिंग जांच को अनुमति नहीं थी.

Written by:Vishal
Published: October 14, 2022 09:10:38 New Delhi, Delhi, India

व्यक्ति की उम्र उसके जन्म वर्ष के आधार पर पता लगाई जा सकती है, लेकिन किसी वस्तु, पौधों, मृत जानवरों या जीवाश्म अवशेषों के लिए उम्र को स्थापित करना काफी मुश्किल होता है. यहीं पर कार्बन डेटिंग (Carbon Dating) को इस्तेमाल में लिया जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कार्बन डेटिंग सदियों से मौजूद वस्तुओं के इतिहास या विभिन्न प्रजातियों के विकास की प्रक्रिया को समझने में अहम भूमिका निभाती है.

यह भी पढ़ें: ज्ञानवापी ‘शिवलिंग’ की नहीं होगी कार्बन डेटिंग जांच, कोर्ट ने खारिज की मांग

कार्बन डेटिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जो वस्तु में मौजूद ‘कार्बन-14’ की मात्रा का अनुमान लगाकर कार्बन आधारित सामग्री की आयु बता सकती है. हालांकि, कार्बन डेटिंग के लिए भी शर्त है कि इसे सिर्फ उस पदार्थ पर लागू किया जा सकता है जो कभी जीवित था या वातावरण से कार्बन डाइऑक्साइड लेता रहा हो.

यह भी पढ़ें: ज्ञानवापी मस्जिद केस का इतिहास, जानें कब क्या हुआ?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कार्बन डेटिंग दुनियाभर में पुरातत्वविदों और जीवाश्म वैज्ञानियों के लिए लाभकारी साबित हुई है. एक और जरूरी बात बता दें कि कार्बन डेटिंग का उपयोग चट्टानों की आयु को स्थापित करने के लिए नहीं किया जाता है क्योंकि कार्बन डेटिंग सिर्फ उन चट्टानों के लिए काम करती है जो 50,000 वर्ष से कम उम्र की हो.

यह भी पढ़ें: UP: ज्ञानवापी मामले में वाराणसी जिला कोर्ट ने क्या-क्या कहा, जानें डिटेल्स

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जैसे-जैसे पौधे, जानवर और मनुष्यों की मृत्यु होती हैं, वे सिस्टम में कार्बन-14 के संतुलन को रोक देते हैं, क्योंकि कार्बन अब अब्सोर्ब नहीं हो पाता. इस बीच जमा हुआ कार्बन-14 खत्म लगता है. वैज्ञानिक आयु स्थापित करने के लिए फिर कार्बन डेटिंग की बची हुई मात्रा का विश्लेषण किया जाता है. कार्बन के अलावा पोटेशियम-40 एक ऐसा तत्व है जिसका विश्लेषण रेडियोएक्टिव डेटिंग के लिए किया जा सकता है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved