Home > क्या है रक्तदान अभियान, आप कैसे कर सकते हैं ब्लड डोनेट? जानें
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

क्या है रक्तदान अभियान, आप कैसे कर सकते हैं ब्लड डोनेट? जानें

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर से 15 दिनों के लिए एक मेगा रक्तदान अभियान का आयोजन करेगा. यहां जानें ब्लड डोनेशन अभियान के बारे में सबकुछ.

Written by:Kaushik
Published: September 14, 2022 10:30:28 New Delhi, Delhi, India

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के जन्मदिन के अवसर पर 17 सितंबर से 15 दिनों के लिए एक मेगा रक्तदान अभियान का आयोजन करेगा. 17 सितंबर को देशभर में एक लाख यूनित ब्लड जमा करने का प्लान है और जिस प्रकार कोरोना टीकाकरण का डेटा रियल टाइम दिखता है. उसी प्रकार से 17 सितंबर को रक्तदान (Blood Donation) का डाटा लाइव अपडेट किया जाएगा. रक्तदान अभियान (Blood Donation Campaign) 1 अक्टूबर तक जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें: दूध से ज्यादा Calcium देती है ये दाल, डाइट में शामिल करने से मिलेगी अद्भुत शक्ति

आरोग्य सेतु पोर्टल पर पंजीकरण शुरू

रक्तदान अमृत महोत्सव के लिए आरोग्य सेतु पोर्टल पर स्वैच्छिक रक्तदान पंजीकरण शुरू हो गया है. इसमें लोगों से ब्लड डोनेट करने पर मानवता के लिए पीएम मोदी के मिशन का हिस्सा बनने का आह्वान किया गया है.

कौन कर सकता है रक्तदान?

स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस अभियान को लेकर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को एक पत्र भेजा गया है जिसमे कहा गया है कि रक्तदान अभियान एक अक्टूबर तक जारी रहेगा. कोई भी स्वस्थ्य इंसान जिसकी उम्र 18 साल से अधिक हो वे रक्तदान अभियान में शामिल होकर स्वैच्छा से ब्लड डोनेट कर सकता है.

यह भी पढ़ें: इन 26 दवाओं के इस्तेमाल से कैंसर का खतरा! आप भी जान लें पूरी लिस्ट

ई-रक्तकोष पोर्टल पर बनेगा ब्लड का डेटाबेस

ज़ी न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, भारत सरकार की ओर से संचालित ई-रक्तकोष पोर्टल पर ब्लड बैंकों को पंजीकरण कर उनका डेटा अपडेट करने के आदेश दिए गए हैं. सभी प्राइवेट और सरकारी ब्लड बैंक में उपलब्ध ब्लड ग्रुप के मुताबिक स्टॉक ई-रक्त कोष पोर्टल पर दिखेगा और आम जनता भी इस पोर्टल पर स्टॉक चेक कर सकेंगे. इस पोर्टल का लिंक आरोग्य सेतु ऐप पर भी उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें: जानें क्या हैं विटामिन B12 की कमी के लक्षण, कैसे करें इसे दूर

ब्लड के लिए जमा किया जाएगा डेटा

यदि किसी ब्लड बैंक में क्षमता से अधिक लोग आते हैं, जो लोग खून नहीं दे पाते हैं. उन्हें भी पार्टिसिपेशन सर्टिफिकेट मिलेगा. ऐसे लोगों का ब्लड सैंपल का डाटा जमा करके आवश्यकता पड़ने पर उन्हें ब्लड डोनेशन के लिए कॉल की जाएगी.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved