Home > उत्तराखंड की महिला ने राहुल गांधी के नाम कर दी अपनी सारी संपत्ति, जानें वजह
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Dehradun, Uttarakhand, India

उत्तराखंड की महिला ने राहुल गांधी के नाम कर दी अपनी सारी संपत्ति, जानें वजह

देहरादून की 79 वर्षीय सेवानिवृत्त सरकारी स्कूल की शिक्षिका पुष्पा मुंजियाल ने लगभग 50 लाख रुपये की संपत्ति कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नाम की है.

Written by:Akashdeep
Published: April 05, 2022 07:43:38 Dehradun, Uttarakhand, India

देहरादून (Dehradun) की एक सीनियर सिटीजन पुष्पा मुंजियाल (Pushpa Munjial) ने सोमवार को जिला अदालत में एक वसीयतनामा (वसीयत) दायर कर अपनी सारी संपत्ति कांग्रेस नेता व वायनाड के सांसद राहुल गांधी को हस्तांतरित कर दी है. 

79 वर्षीय सेवानिवृत्त सरकारी स्कूल की शिक्षिका पुष्पा मुंजियाल ने लगभग 50 लाख रुपये की संपत्ति राहुल गांधी के नाम की है. इसमें अलग-अलग बैंकों में 16 फिक्स्ड डिपॉज़िट के रूप में 18.34 लाख रुपये और करीब 5.63 लाख रुपये का 10 तोला सोना शामिल है. 

यह भी पढ़ें: पिछले 15 दिन में 9.20 रुपये महंगा हो गया पेट्रोल-डीजल, देखें ताजा रेट

कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने बताया कि अपनी संपत्ति का वसीयतनामा कांग्रेस नेता गांधी को सौंपते हुए मुंजियाल ने कहा कि वह राहुल गांधी के विचारों से प्रभावित हैं.

लालचंद शर्मा ने कहा, “(पुष्पा) मुंजियाल ने हमें बताया कि इंदिरा गांधी और राजीव गांधी ने इस देश की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी. सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने खुद को राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित कर दिया है. वह इससे बहुत प्रभावित हैं.” 

पुष्पा मुंजियाल ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आवास पर अपनी संपत्ति राहुल गांधी के नाम हस्तांतरित की. 

वसीयत में कहा गया है, “जब तक मैं जीवित हूं, मेरी सारी संपत्ति का एकमात्र मालिक कोई और नहीं बल्कि मैं ही हूं. मेरी मृत्यु के बाद स्वामित्व अधिकार स्वर्गीय राजीव गांधी और सोनिया गांधी के पुत्र राहुल गांधी के पास होगा. उनके अलावा कोई और मालिक नहीं होगा.”

यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel के दाम बढ़ने से आपका क्या-क्या बिगड़ रहा आपको पता भी नहीं!

देहरादून के नेहरू रोड स्थित प्रेम धाम वृद्धा आश्रम में रहने वाली पुष्पा अविवाहित हैं. माता-पिता के निधन के बाद पुष्पा प्रेम धाम वृद्धा आश्रम में रहने आ गईं. अविवाहित होने के चलते कोई भी उनका हालचाल नहीं लेता. खुड़बुड़ा स्थित गुरु नानक इंटर कॉलेज में शिक्षक रहीं पुष्पा वर्ष 1999 में सेवानिवृत्त हुई थीं. 

यह भी पढ़ेंः बेरोजगारी से हैं परेशान? तो इन सब्जियों की करें खेती, लाखों का होगा मुनाफा

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved