Home > Uttar Pradesh: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के ऑफिस का ट्विटर हैंडल हैक
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Uttar Pradesh, India

Uttar Pradesh: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के ऑफिस का ट्विटर हैंडल हैक

आधी रात को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ऑफिस का टि्वटर अकाउंट हैक हो गया.

Written by:Vishal
Published: April 08, 2022 08:07:26 Uttar Pradesh, India

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के ऑफिस का ट्विटर हैंडल हैक हो गया. इतना ही नहीं हैकर ने अकाउंट की डीपी भी बदल डाली. साथ ही अकाउंट के कोफाउंडर की जगह @BoredApeYC लिख दिया. हालांकि अभी इस पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

यह भी पढ़ेंः UPTET 2021 का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें, कट-ऑफ भी देखें

यूजर्स ने पुलिस से की शिकायत

जैसे ही यूजर्स को पता चला कि यूपी सीएमओ का ट्विटर हैंडल हैक हो गया है तो उन्होंने स्क्रीन शॉट के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी पुलिस को इस बारे में शिकायत करना शुरू कर दिया.

यह भी पढ़ेंः UP: सपा MLA Shazil Islam के पेट्रोल पंप पर चला ‘बाबा का बुलडोजर’, जानें वजह

जेपी नड्डा का अकाउंट भी हो चुका है हैक

ये पहला मौका नहीं है जब इस तरह से किसी संवेदनशील या महत्वपूर्ण व्यक्ति के ट्विटर अकाउंट हैक होने का मामला सामने आया हो. इससे पहले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्विटर अकाउंट भी हैक हो गया था. बता दें कि हैकर ने अकाउंट हैक करने के बाद सॉरी भी लिखा था. इस जानकारी के आने के बाद उनके ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया कि ‘सॉरी मेरा अकाउंट हैक हो गया. यहां रूस को दान करने के लिए क्योंकि उन्हें मदद की जरूरत है.’

यह भी पढ़ेंः ‘फर्रुखाबाद का नाम बदलकर…’, योगी आदित्यनाथ को BJP सांसद ने लिखी चिट्ठी

पीएम मोदी का अकाउंट भी हो चुका है हैक

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंट भी 12 दिसंबर की सुबह 2 बजे के करीब हैक कर लिया गया था. हालांकि हैक होने के बाद किया गया पहला ट्वीट चंद मिनट बाद ही डिलीट कर दिया गया था और एक बार फिर उसी ट्वीट को दोबारा किया गया. वहीं, उस ट्वीट को भी हटा लिया गया. पीएमओ की तरफ से आधिकारिक रूप से इस बात की जानकारी भी दी गई थी कि पीएम मोदी का ट्विटर अकाउंट हैक किया गया है.

पीएमओ की तरफ से किए गए ट्वीट में जानकारी दी गई थी कि पीएम मोदी के ट्विटर अकाउंट से छेड़छाड़ की गई है. मामले की जानकारी ट्विटर को भी दी गई है. वहीं, अकाउंट को तुरंत सुरक्षित कर लिया गया है. इसके साथ ही कहा गया कि हैक किए जाने के दौरान ट्विटर अकाउंट से शेयर किए गए किसी भी ट्वीट को अनदेखा किया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ेंः योगी सरकार ने यूपी में नौकरी को लेकर किया है बड़ा ऐलान

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved