भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद मुकेश राजपूत (Mukesh Rajput) ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को पत्र लिखकर फर्रुखाबाद (Farrukhabad) जिले का नाम बदलकर पांचाल नगर (Panchal Nagar) या अपरा काशी (Aparkashi) करने की मांग की.  

जिले के इतिहास पर विस्तार से बताते हुए सांसद ने कहा कि महाभारत के समय में क्षेत्र को पांचाल कहा जाता था, ये पांडव रानी द्रौपदी के पिता द्रुपद द्वारा शासित राज्य था. 

यह भी पढ़ें: योगी सरकार ने यूपी में नौकरी को लेकर किया है बड़ा ऐलान

उन्होंने लिखा, “राजा द्रुपद की राजधानी कंपिल थी, जो जिले में स्थित है और जहां द्रौपदी का ‘स्वयंवर’ हुआ था.” उन्होंने कहा कि गंगा और रामगंगा और काली नदी के करीब स्थित फर्रुखाबाद का इतिहास पुराणों के समय से ही काफी समृद्ध है. उन्होंने कहा, “राजा द्रुपद की सेना छावनी क्षेत्र में रहती थी. आज यहां दो रेजिमेंट केंद्र हैं- राजपूत रेजिमेंट और सिख एलआई.” उन्होंने कहा कि कांपिल का हिंदू और जैन दोनों के लिए धार्मिक महत्व है.

उन्होंने कहा, “पहले जैन तीर्थंकर ऋषभदेव ने यहां एक धर्मोपदेश दिया था. संकिसा बौद्धों के लिए एक विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थान है. श्रीलंका, कंबोडिया, थाईलैंड, बर्मा (म्यांमार) और जापान जैसे देशों ने यहां बड़े बौद्ध विहार बनाए हैं.”

यह भी पढ़ेंः राज्यसभा से रिटायर्ड होंगे 72 सांसद, यहां देखें पूरी लिस्ट

बीजेपी सांसद ने लिखा, “काशी की तरह यहां भी ‘शिवालय’ (भगवान शिव के मंदिर) हर गली में मौजूद हैं, इसलिए इस शहर (फर्रुखाबाद) को ‘अपरा काशी’ भी कहा जाता है.”

उन्होंने लिखा, “हालांकि 1714 में मुगल शासक फर्रुखसियार ने शहर का नाम बदलकर फर्रुखाबाद कर दिया. इसलिए आपसे अनुरोध है कि भारतीय संस्कृति को पुनर्जीवित करने के लिए फर्रुखाबाद जिले का नाम बदलकर पांचाल नगर या अपरा काशी कर दिया जाए.”

उन्होंने आगे लिखा कि जिले में नीम करोली रेलवे स्टेशन भी है. उन्होंने कहा कि नीम करोली बाबा एक हिंदू गुरु और भगवान हनुमान के भक्त थे और 1960 और 70 के दशक में भारत की यात्रा करने वाले कई अमेरिकियों के आध्यात्मिक गुरु होने के लिए भारत के बाहर जाने जाते थे.

दिसंबर 2021 में उत्तर प्रदेश सरकार ने झांसी रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रानी लक्ष्मीबाई के नाम पर वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन कर दिया था. इससे पहले मुगलसराय रेलवे स्टेशन का नाम पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और फैजाबाद रेलवे स्टेशन का नाम अयोध्या कैंट कर दिया गया था. 

सत्ता में आने के बाद से योगी आदित्यनाथ सरकार ने फैजाबाद और इलाहाबाद जिलों सहित कई जगहों के नाम बदल दिए हैं. फैजाबाद अब अयोध्या है और इलाहाबाद को प्रयागराज कर दिया गया.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना पाबंदियों को लेकर लिया गया है बड़ा फैसला