Home > UP: प्रयागराज में भारी पुलिस बल तैनात,नूपुर शर्मा के खिलाफ हुआ था प्रदर्शन
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Prayagraj, Uttar Pradesh, India

UP: प्रयागराज में भारी पुलिस बल तैनात,नूपुर शर्मा के खिलाफ हुआ था प्रदर्शन

  • देशभर में नूपुर शर्मा के खिलाफ हुआ विरोध प्रदर्शन. 
  •  प्रयागराज में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात.
  • राज्य में प्रदर्शन के मद्देनजर अबतक 136 आरोपी गिरफ्तार. 

Written by:Kaushik
Published: June 11, 2022 03:10:17 Prayagraj, Uttar Pradesh, India

पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी के मामले को लेकर 10 जून 2022 को देशभर में नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ. कई जगहों पर तो प्रदर्शन ने भयंकर रूप धारण कर लिया था. भीड़ को कंट्रोल करने वाले पुलिसकर्मी तक जख्मी हो गए.

यह भी पढ़ें: नुपूर शर्मा के बयान से मचे बवाल के बीच विवेक अग्निहोत्री ने कही ये बात

शुक्रवार को नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल को गिरफ्तार किए जाने की मांग को लेकर देशभर के कई राज्यों में प्रदर्शन किए गए. इस दौरान कई जगहों पर माहौल भी बिगड़ गया.

न्यूज़ एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है, जहां कल निलंबित भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया था.

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल: हिंसक प्रदर्शन के बाद हावड़ा के कई इलाकों में धारा 144 लागू

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश में मुरादाबाद, प्रयागराज, अंबेडकरनगर, हाथरस, सहारनपुर और फिरोजाबाद से कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है.

शुक्रवार को एडीजी कानून और व्यवस्था, प्रशांत कुमार ने कहा, “राज्य में विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर अब तक कुल 136 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सहारनपुर से 45, प्रयागराज से 37, हाथरस से 20, मुरादाबाद से 7, फिरोजाबाद से 4 और अंबेडकरनगर से 23 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.”

यह भी पढ़ें: यूपी में हिंसक प्रदर्शन के बाद 130 से ऊपर लोगों की गिरफ्तारी, जानें डिटेल्स

जानिए क्या है मामला 

भारतीय जनता पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट में पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी. इसके बाद विवाद काफी बढ़ गया था. विवाद इतना बढ़ गया था कि अरब देशों ने भी नूपुर शर्मा की टिप्पणी की निंदा की थी. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया. विवाद ज्यादा बढ़ने के बाद नूपुर शर्मा ने माफी भी मांगी थी और अपने बयान को वापस लिया था.

यह भी पढ़ें: प बंगाल: हावड़ा में प्रदर्शनकारियों ने फूंकी पुलिस वैन और बूथ, देखें वीडियो

उन्होंने कहा था कि “मैं अपने शब्द वापस लेती हूं. मेरी मंशा किसी को ठेस पहुंचाने की नहीं थी. अगर मेरे शब्दों से किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं अपने शब्द वापस लेती हूं.”

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved