Home > UP Election: क्या BJP उन्नाव की सभी 6 विधानसभा सीटें जीत पाएगी? पिछली बार एक रह गई थी
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Uttar Pradesh, India

UP Election: क्या BJP उन्नाव की सभी 6 विधानसभा सीटें जीत पाएगी? पिछली बार एक रह गई थी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में 9 जिलों की 59 सीटों पर बुधवार को मतदान होना है. इनमें उन्नाव की 6 सीटें भी शामिल हैं. सभी सीटों पर मुकाबला कड़ा नजर आ रहा है.

Written by:Vishal
Published: February 22, 2022 05:10:53 Uttar Pradesh, India

सूबे में उन्नाव (Unnao) की राजनीतिक की भूमिका काफी अहम है. यहां कुल 6 विधानसभा सीटें हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें उन्नाव लोकसभा सीट पर साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के साक्षी महाराज जीते थे. जिले की बांगरमऊ सीट से जीते कुलदीप सेंगर की वजह से यह जिला मीडिया में काफी लंबे समय तक सुर्खियों में रहा. कुलदीप सेंगर दुष्कर्म  मामले में दोषी पाए गए और उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई. उसके बाद हुए उप-चुनाव में भाजपा के श्रीकांत कटियार ने यहां से चुनाव जीता.

यह भी पढ़ेंः UP Election: हरदोई की विधानसभा सीटों पर जनता किस करवट जाएगी, कांटे का है मुकाबला

बांगरमऊ सीट से भाजपा ने श्रीकांत कटियार को ही अपना उम्मीदवार बनाया है. सपा ने श्रीकांत के सामने मुन्ना अल्वी को खड़ा किया है. वहीं, कांग्रेस ने आरती बाजपेयी को चुनाव मैदान में उतारा है. बसपा की बात करें तो उन्होंने रामकिशोर पाल को टिकट दिया है.

सफीपुर सीट से साल 2017 में बीजेपी के बंबा लाल दिवाकर ने चुनाव जीता था. भाजपा ने इस बार फिर से उन्हें अपना प्रत्याशी बनाया है. सपा ने सुधीर रावत को चुनाव मैदान में खड़ा किया है. वहीं, कांग्रेस ने शंकर लाल गौतम को टिकट दिया है. अगर बसपा की बात करें तो उन्होंने राजेंद्र कुमार को टिकट दिया है. वहीं, आम आदमी पार्टी ने जीत ज्ञानी को यहां से टिकट दिया है

साल 2017 में मोहन सीट से भारतीय जनता पार्टी के बृजेश कुमार रावत ने जीत हासिल की थी. बीजेपी ने फिर से उन्हें ही टिकट दिया है. सपा ने डॉक्टर आंचल वर्मा को चुनाव मैदान में उतारा है. अगर कांग्रेस की बात करें तो उन्होंने मधु रावत को अपना प्रत्याशी बनाया है. बसपा ने सेवक लाल रावत को इस सीट से टिकट दी है. आम आदमी पार्टी ने यहां से शत्रोहन लाल रावत को टिकट दिया है.

यह भी पढ़ेंः UP Election: लखनऊ में 2017 के नतीजों को दोहराना BJP के लिए बड़ी चुनौती, 9 में से 8 सीटों पर था कब्जा

उन्नाव सदर सीट से साल 2017 में भाजपा के पंकज गुप्ता ने जीत दर्ज की थी. सपा ने इस सीट से अभिनव कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया है. बसपा की बात करें तो उन्होंने देवेंद्र सिंह पर मुहर लगाई है. वहीं, कांग्रेस ने उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता की मां आशा सिंह को टिकट दिया है. ऐसे में इस सीट पर चुनाव काफी दिलचस्प नजर आ रहा है.

साल 2017 में भगवंत नगर सीट से भाजपा के हृदय नारायण दीक्षित ने जीत हासिल की थी. इस बार भाजपा ने आशुतोष शुक्ला को इस सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है. समाजवादी पार्टी ने अंकित परिहार को चुनाव मैदान में उतारा है. अगर कांग्रेस की बात करें तो उन्होंने जंग बहादुर सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं, बसपा ने ब्रजकिशोर को अपना प्रत्याशी बनाया है.

पुरवा सीट से साल 2017 में अनिल सिंह ने बसपा के टिकट पर चुनाव जीता था. फिर बाद में उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया. इस बार भाजपा ने अनिल सिंह को ही अपना प्रत्याशी बनाया है. सपा ने उदय राज को अनिल सिंह के सामने खड़ा किया है. वहीं, कांग्रेस ने उरूसा इमरान राणा को चुनाव मैदान में खड़ा किया है. बसपा की बात करें तो उन्होंने विनोद कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया है. इनके अलावा आम आदमी पार्टी ने कुलदीप कुमार को चुनाव मैदान में खड़ा किया है.

यह भी पढ़ेंः UP Election: रायबरेली में क्या अदिति सिंह बचा पाएगी पिता की विरासत? सालों से है कांग्रेस का कब्जा

चौथे चरण में इन 9 जिलों में होगा मतदान

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election) के चौथे चरण में पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, फतेहपुर और बांदा जिलों में मतदान होगा. ये 9 जिले काफी अहम हैं.

इन 59 सीटों पर होगी 23 फरवरी को वोटिंग

चौथे चरण के दौरान नौ जिलों की पीलीभीत, बरखेड़ा, पूरनपुर, बीसलपुर, पलिया, निघासन, गोला गोकर्णनाथी, श्री नागर, धौरहरा, लखीमपुर, कस्तू, मोहम्मदी, सीतापुरी, महोली, हरगांव, लहरपुर, बिस्वाणि, सेवाता, महमूदाबाद, सिधौली, मिश्रीखो, सवाईजपुर, शाहाबाद, हरदोई, गोपामऊ, सांडी, बिलग्राम-मल्लांवान, बालमाऊ, संडीला, बांगरमौ, सफीपुर, मोहन, उन्नाव, भगवंतनगर, पुरवा,मलिहाबाद, बख्शी का तालाब, सरोजिनी नगर, लखनऊ पश्चिम, लखनऊ उत्तर, लखनऊ पूर्व, लखनऊ सेंट्रल, लखनऊ छावनी, मोहनलालगंज, बछरावानी, हरचंदपुर, रायबरेलीक, सारेनी, ऊंचाहारी, तिंदवारी, बबेरू, नारायणी, बांदा, जहानाबाद, बिंदकी, फतेहपुरी, अयाह शाह, हुसैनगंज और खग.

यह भी पढ़ेंः Video: कांग्रेस नेता का दावा, बीजेपी रैली से लौट रहे लोगों ने प्रियंका गांधी से मांगा घोषणा पत्र

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved