Home > UP Election: उत्तर प्रदेश में पहले चरण में 58 सीटों पर मतदान आज, 623 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Uttar Pradesh, India

UP Election: उत्तर प्रदेश में पहले चरण में 58 सीटों पर मतदान आज, 623 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला

  • उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले फेज का मतदान
  • पहले फेज में 58 सीटों पर 623 उम्मीदवार मैदान में
  • सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान की प्रक्रिया होगी

Written by:Sandip
Published: February 09, 2022 07:32:38 Uttar Pradesh, India

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव सात चरणों में होनेवाले हैं. जिसके पहले चरण का मतदान आज यानी 10 फरवरी को होनेवाले हैं. पहले चरण में यूपी के 11 जिलों में 58 सीटों पर मतदान होगा. मतदान सुबह 7 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक जारी रहेगा. कोरोना महामारी की वजह से चुनाव आयोग ने एक घंटे अतिरिक्त मतदान कराने का फैसला लिया है.

यह भी पढ़ेंः कौन हैं पंकज सिंह? झारखंड से नोएडा विधायक बनने तक का सफर

बता दें, 58 सीटों में 12 सीटें संवेदनशील हैं. इनमें फतेहाबाद, आगरा दक्षिण, खैरागढ़, छाता, मथुरा, सरधना, बाह, छपरौली, बागपत, कैराना, मेरठ शहर और बडौत शामिल हैं. पहले चरण में 58 सीटों पर 623 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. जिनके भाग्य का फैसला मतदाता करने वाले हैं.

यह भी पढ़ेंः कौन है पंखुड़ी पाठक? नोएडा सीट पर कांग्रेस ने खेला है बड़ा दांव

पहले चरण में केंद्रीय सुरक्षा बलों की 796 कंपनियां तैनात की गई हैं. इनमें से 724 कंपनियां बूथ ड्यूटी पर. 15 कंपनियां स्ट्रॉन्ग रूम सिक्योरिटी पर और 5 कंपनियां ईवीएम सिक्योरिटी पर, जबकि 66 कंपनियां लॉ एंड ऑर्डर ड्यूटी पर तैनात रहेंगी. इसके अलावा यूपी पुलिस की ओर से PAC की 27 कंपनियां पहले चरण में तैनात की गई हैं.

यह भी पढ़ेंः हम सत्ता में आए तो बाइक पर 3 लोगों के बैठने पर नहीं कटेगा चालान: अखिलेश के सहयोगी OP राजभर

623 उम्मीदवारों में एडीआर ने इनमें से 615 उम्मीदवारों के हलफनामों का एनालिसिस किया है. इनमें से 25% यानी 156 पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें से 20% उम्मीदवारों यानी 121 पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. 

यह भी पढ़ेंः यूपी के लिए कांग्रेस के घोषणापत्र में क्या-क्या है? लगी फ्री स्कूटी की हैट्रिक

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved