Home > UP Election: सपा और RLD ने मिलकर जारी किए उम्मीदवारों की पहली सूची, देंखे 29 प्रत्याशियों की लिस्ट
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Uttar Pradesh, India

UP Election: सपा और RLD ने मिलकर जारी किए उम्मीदवारों की पहली सूची, देंखे 29 प्रत्याशियों की लिस्ट

यूपी चुनाव को लेकर अखिलेश की समाजवादी पार्टी और जयंत सिंह की राष्ट्रीय लोक दल के गठबंधन में 29 प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट शेयर कर दी है.

Written by:Sandip
Published: January 13, 2022 03:20:02 Uttar Pradesh, India

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान हो गया है. ऐसे में राजनीतिक पार्टियों अपने उम्मीदवारों का सूची की लिस्ट जारी कर रहे हैं. यूपी चुनाव को लेकर अखिलेश की समाजवादी पार्टी और जयंत सिंह की राष्ट्रीय लोक दल के गठबंधन में 29 प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट शेयर कर दी है. इससे पहले कांग्रेस ने भी 125 उम्मीदवारों की सूची जारी की है.

लिस्ट शेयर करने के बाद RLD के अध्यक्ष जयंत सिंह ने ट्वीट किया कि मुझे विश्वास है गठबंधन के सभी कार्यकर्ता, एकजुट होकर इन प्रत्याशियों के चुनाव में पूरी निष्ठा से मेहनत करेंगे! उन्होंने आगे लिखा कि एक एक विधायक से बनेगी आपकी विधानसभा, आपकी सरकार! 

यह भी पढ़ेंः कौन है पंखुड़ी पाठक? नोएडा सीट पर कांग्रेस ने खेला है बड़ा दांव

यह भी पढ़ेंः यूपी चुनाव: कांग्रेस के 125 प्रत्याशी घोषित, 50 महिलाओं को मिला टिकट, पूरी लिस्ट देखें

वहीं राष्ट्रीय लोक दल के ट्विटर हैंडल से शेयर करे ट्वीट पर नजर डालें तो यहां लिखा गया कि  ‘राष्ट्रीय लोकदल-समाजवादी पार्टी का गठबंधन, उत्तर प्रदेश में लाएगा परिवर्तन. युवा, किसान के विकास का मंत्र, आ रहे हैं अखिलेश और जयन्त.’ इसी के साथ ही सपा और आरएलडी के 29 कैंडिडेट के नामों का भी ऐलान कर दिया गया.

यूपी विधानसभ चुनाव 2022 को लेकर राजनीतिक पार्टियां अब कमर कस ली है. हालांकि, कोरोना की वजह से रैलियों और जनसभाओं पर पाबंदियां लगाई गई है. लेकिन पार्टियों को वर्चुअल संवाद की छूट दी गई है.

यह भी पढ़ेंः UP Election: पिछले 48 घंटे में योगी आदित्यनाथ को लग चुकी है 6 विधायकों की चपत

कांग्रेस ने 125 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इसमें कांग्रेस ने 50 प्रतिशत महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है. इसमें अहम नोएडा सीट पर पंखुड़ी पाठक को मैदान में उतारा गया है. जबकि उन्नांव से 2017 उन्नाव रेप केस की पीड़िता की मां आशा सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है.

यह भी पढ़ेंः पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में बड़ा रेल हादसा, ट्रेन के 12 कोच पटरी से उतरे, देखें वीडियो

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved