Home > संयुक्त किसान मोर्चा 26 मई को करेगी देशव्यापी प्रदर्शन, मिला 12 पार्टियों का समर्थन
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

संयुक्त किसान मोर्चा 26 मई को करेगी देशव्यापी प्रदर्शन, मिला 12 पार्टियों का समर्थन

किसानों के आंदोलन के छह महीने पूरे होने के मौके पर 26 मई को संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आहूत देशव्यापी प्रदर्शन को 12 पार्टियों ने अपना समर्थन देने की घोषणा की है.

Written by:Sandip
Published: May 23, 2021 04:18:59 New Delhi, Delhi, India

देश के 12 प्रमुख विपक्षी दलों ने केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर जारी किसानों के आंदोलन के छह महीने पूरे होने के मौके पर 26 मई को संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा आहूत देशव्यापी प्रदर्शन को अपना समर्थन देने की घोषणा की है. एक संयुक्त बयान में यह जानकारी दी गई है.

यह बी पढ़ेंः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा- ‘बाबा रामदेव ने किया कोरोना योद्धाओं का अपमान, बयान वापस लें’

पीटीआई के मुताबिक, बयान पर सोनिया गांधी (Congress), एच डी देवेगौड़ा (JDS), शरद पवार (NCP), ममता बनर्जी (TMC), उद्धव ठाकरे (शिवसेना), एम के स्टालिन (DMK), हेमंत सोरेन (JMM), फारूक अब्दुल्ला (JKPA), अखिलेश यादव (SP), तेजस्वी यादव (RJD), डी राजा (भाकपा) और सीताराम येचुरी (माकपा) ने हस्ताक्षर किये हैं.

यह भी पढ़ेंः Cyclone Yaas: पूर्व रेलवे ने रद्द किए 25 ट्रेन, यात्रा करने से पहले देखें पूरी लिस्ट

संयुक्त बयान में कहा गया है, ”हम किसानों के शांतिपूर्ण आंदोलन के छह महीने पूरे होने के मौके पर 26 मई को संयुक्त किसान मोर्च (एसकेएम) द्वारा आहूत देशव्यापी प्रदर्शन को अपना समर्थन देते हैं. केन्द्र सरकार को अड़ियल रवैया छोड़कर इन मुद्दों पर एसकेएम से फिर से वार्ता शुरू करनी चाहिये.

बयान में कहा गया है, ”हमने 12 मई को संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर कहा था कि महामारी का शिकार बन रहे हमारे लाखों अन्नदाताओं को बचाने के लिये कृषि कानून निरस्त किये जाएं ताकि वे अपनी फसलें उगाकर भारतीय जनता का पेट भर सकें.”

यह भी पढ़ेंः TMC छोड़ BJP में जाने वाले नेताओं को अब ममता से माफी की उम्मीद

बयान के अनुसार, ”हम कृषि कानूनों को तत्काल निरस्त करने और स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश के अनुसार सी2+ 50 प्रतिशत न्यूनतम समर्थन मूल्य को कानूनी अमलीजामा पहनाने की मांग करते हैं.”

संसद ने पिछले साल सितंबर में तीन कृषि विधेयक पारित किये थे, जो बाद में राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद कानून बन गए थे. इन कानूनों के खिलाफ किसान हरियाणा से लगे सिंघू और टीकरी बॉर्डर और उत्तर प्रदेश से सटे गाजीपुर बॉर्डर समेत कई स्थानों पर आंदोलन कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः कलेक्टर रणवीर शर्मा: कभी घूस लेते पकड़े गए थे, अब युवक को सरेआम मारा थप्पड़

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved