Home > TTD Online Ticket Booking Process in Hindi: तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम 300 वाला टिकट कैसे बुक करें?
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

TTD Online Ticket Booking Process in Hindi: तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम 300 वाला टिकट कैसे बुक करें?

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम मंदिर में हर रोज अधिक संख्या में भक्त दर्शन करने के लिए आते हैं. भक्तों की सुविधा के मद्देनजर यहां दर्शन के लिए ऑनलाइन टिकट जारी कर दिए है. आप यहां बताए गए तरीके से टिकट बुक कर सकते हैं

Written by:Kaushik
Published: January 09, 2023 04:44:00 New Delhi, Delhi, India

TTD Online Ticket Booking Process in Hindi: देश में कई प्राचीन मंदिर है. इन्हीं में से है एक मंदिर है तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (Tirumala Tirupati Devasthanams). इस मशहूर मंदिर में हर रोज अधिक संख्या में भक्त दर्शन करने के लिए आते हैं. भक्तों की सुविधा के मद्देनजर यहां दर्शन के लिए ऑनलाइन टिकट जारी कर दिए है, जिससे भक्तों को लंबी लाइन में लगकर दर्शनों के लिए इंतजार न करने पड़े.

यह भी पढ़ें: Petrol-Diesel Latest Rate: इस राज्य में बढ़े डीजल के दाम, जानें क्या है पेट्रोल का हाल

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम मंदिर (TTD Special Darshan Tickets) के लिए ऑनलाइन टिकट की बुकिंग जारी है. ये 300 रुपये की लागत वाला ऑनलाइन कोटा विशेष प्रवेश अर्चन (SED) टिकट रहेगा. एक व्यक्ति के लिए 300 रुपये की टिकट तय की गई है और 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को टिकट खरीदने की आवश्यकता नहीं है. शुल्क का भुगतान न करने पर आपकी बुकिंग को पुष्टिकृत नहीं माना जाएगा.

यह भी पढ़ें: क्या है जाति आधारित गणना? 7 जनवरी 2023 से बिहार में हुई शुरू

जान लें ये नियम

इस मंदिर में भगवान बालाजी के दिन में 3 बार बार अलग-अलग स्वरूपों में दर्शन होते हैं. भगवान का पहला रूप विश्वरूप कहलाता है, जिसके दर्शन सुबह के वक्त होते हैं. दूसरे रूप के दर्शन दोपहर और तीसरे रूप के दर्शन रात्रि के समय होते हैं. 

यह भी पढ़ें: HP Cabinet Expansion: सुक्खू सरकार का हुआ कैबिनेट विस्तार, इन 7 विधायकों ने ली शपथ, देखें लिस्ट

तिरुपति मंदिर के लिए ऑनलाइन टिकट कैसे बुक करें? (How to book tickets online for Tirupati Temple?)

-तिरुपति मंदिर के लिए टिकट बुक करने के लिए सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट tirupatibalaji.ap.gov.in या tirumala.org पर जाएं.

-इसके बाद ऑनलाइन बुकिंग पर क्लिक करें.

-अब अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करें.

-इसके बाद आपको ऑनलाइन मोड में भुगतान करना होगा.

-300 रुपये में टीटीडी ऑनलाइन टिकट बुक किया जाएगा.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved