Home > इन लोगों को लौटाना पड़ रहा है पीएम किसान योजना का पैसा, जानें वजह
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

इन लोगों को लौटाना पड़ रहा है पीएम किसान योजना का पैसा, जानें वजह

पीएम किसान सम्मान निधि योजना को लेकर कई तरह की जालसाजियां भी देखने को मिल रही है. कई ऐसे लोग भी है, जिन्होंने योजना का फायदा ले लिया,जो इसके पात्र नहीं थे. सरकार अब ऐसे लोगों से पैसे वापस ले रही है.

Written by:Kaushik
Published: May 21, 2022 07:57:49 New Delhi, Delhi, India

देश के किसानों को आर्थिक मदद देने के लिए केंद्र सरकार (Central Government) कई तरह की योजनाएं चलाती है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Nidhi Yojana) को मोदी सरकार ने साल 2019 में शुरू किया था. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PMSNY) के तहत केंद्र सरकार भारत के करोड़ों किसानों को आर्थिक मदद के रूप में 6000 रुपये देती है. इस योजना के द्वारा साल में तीन बार 2000 रुपये की किस्त दी जाती है. इस साल जनवरी के महीने में 10वीं किस्त जारी कर दी गई थी. किसान अब 11वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: कृष‍ि मंत्री ने बताया किस दिन आएंगे PM किसान योजना के 11वीं किस्त के पैसे

इस दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लेकर कई तरह की जालसाजियां भी देखने को मिल रही है. कई ऐसे लोग भी है, जिन्होंने योजना का फायदा ले लिया,जो इसके पात्र नहीं थे. सरकार अब ऐसे लोगों से पैसे वापस ले रही है.

बांदा से सामने आया पीएम किसान योजना में गड़बड़झाला

आजतक के लेख के अनुसार, उत्तर प्रदेश के बांदा से कुछ इसी तरह का मामला सामना आया है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए कई लोग किसान बन गए है ,जो इस योजना के पात्र नहीं थे. भारत सरकार की जांच में बुंदेलखंड के बांदा में 2105 किसान अपात्र पाए गए. आपको जानकारी के लिए बता दें कि ये ऐसे किसान हैं, जो इनकम टैक्स देते हैं. इस योजना में दी गई शर्तो के मुताबिक बिल्कुल पात्र नहीं है. कृषि विभाग ने अब इन 2105 लोगों को पैसा वापस करने के लिए नोटिस भेजा है. इनमें 73 किसानों ने करीब 6 लाख रुपय लौटा दिए है.

यह भी पढ़ें: क्या PM Kisan Yojna का लाभ पति-पत्नी दोनों को एक साथ मिल सकता है? जानें

इस योजना का लाभ जिले में कुल 2 लाख 62 हजार के करीब किसान ले रहे है. हाल ही में सरकार की जांच के बाद जिले के 2105 किसानों को अपात्र मानते हुए लिस्ट कृषि विभाग बांदा को भेजकर PM किसान योजना का पैसा वापस कराने का नोटिस भेजा गया था. इसके बाद किसानों ने अब रिकवरी के डर की वजह से योजना का पूरा पैसा वापस करना शुरू कर दिया. शासन ने पैसा वापस के लिए इन किसानों को खाता नम्बर भी दिए हैं.  पैसा जमाकर उसकी रिसिप्ट कृषि विभाग बांदा में जमा करना पड़ेगा. इसके बाद उसी के आधार पर पैसा वापसी की जानकारी शासन को भेजी जाएगी.

यह भी पढ़ें: इन लोगों को नहीं मिलेगी PM Kisan Yojna की अगली किस्त! जानें क्यों

उप कृषि निदेशक विजय कुमार सिंह ने कहा, ” इस जिले में पीएम किसान योजना के 2105 अपात्र किसान हैं, जो इनकम टैक्स देते हैं या पात्र नही है. उन लोगों को शासन के आदेश पर रिकवरी की नोटिस भेजा गया है. बता दें कि अब तक 73 किसानों ने 296 किस्तों का 5 लाख 92 हजार रुपये वापस कर चुके हैं, जो किसान अभी पैसा वापस नहीं कर रहे है. उनको फिर से नोटिस भेजा जाएगा.

यह भी पढ़ें: किसानों की लॉटरी! PM Kisan Yojna के तहत अब हर महीने मिलेंगे 3 हजार रुपये

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved