Home > केंद्रीय कैबिनेट विस्तार पर बिहार में हलचल, जानें चिराग ने चाचा के लिए क्या कहा
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .Patna, Bihar, India

केंद्रीय कैबिनेट विस्तार पर बिहार में हलचल, जानें चिराग ने चाचा के लिए क्या कहा

  • मोदी कैबिनेट में बिहार से कई सांसद हो सकते हैं शामिल
  • जेडीयू से 4 सांसदों के मंत्री बनने की सुगबुगाहट
  • लोजपा कोटे से पशुपति पारस के मंत्री बनने पर चिराग जाएंगे कोर्ट

Written by:Sandip
Published: July 06, 2021 11:56:33 Patna, Bihar, India

केंद्रीय मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं, इसे लेकर बिहार में अलग ही हलचल ची हुई है. एक ओर जहां जेडीयू के चार सांसदों को मंत्रिमंडल में जगह मिलने की चर्चा जोरों पर है तो वहीं, लोजपा के अंदर भी उथल-पुथल मचा हुआ है. माना जा रहा है कि चिराग के चाचा पशुपति पारस को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकता है. हालांकि, चिराग पासवान ने उनके मंत्री बनने का विरोध नहीं किया है लेकिन कहा है कि लोजपा कोटे से मंत्री बने तो वह कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.

चिराग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, मैं दिल से चाहता हूं कि पशुपति पारस मंत्री बनें, अगर उन्होंने अपनी निजी महत्वाकांक्षा के लिए इतनी बदनामी ली है तो उनकी मनोकामना पूरी हो.

यह भी पढ़ेंः महाकाल के दर्शन कर बाहर निकले तो आया दिल्ली से फोन, सिंधिया को मोदी कैबिनेट में मिलेगा पद

उन्होंने आगे कहा, उन्हें (पशुपति पारस) लोजपा कोटे पर केंद्रीय मंत्री बनाना संभव नहीं है क्योंकि पार्टी के कार्यकारी बोर्ड ने उन्हें निष्कासित कर दिया है. मैंने पीएम को पत्र के माध्यम से सूचित किया है. अगर उन्हें लोजपा पार्टी के कोटे से मंत्री बनाया गया तो मैं विरोध करूंगा और कोर्ट की शरण लूंगा. लेकिन अगर उन्हें स्वतंत्र सांसद या जेडीयू में शामिल कराकर मंत्री बनाया गया तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी.

यह भी पढ़ेंः Modi cabinet reshuffle: मोदी कैबिनेट में इन नामों को मिल सकती है जगह, पढ़ें

वहीं, चिराग ने जेडीयू पर निशाना साधते हुए कहा कि, मेरे शब्दों में, इस सरकार की उलटी गिनती शुरू हो गई है. जेडीयू के नेता दुआ करें कि मंत्रिमंडल विस्तार न हो, नहीं तो जेडीयू में पहला ब्रेकडाउन होगा.

इस बीच जेडीयू से चार सांसदों को मोदी कैबिनेट में जगह मिलेगी ऐसी सुगबुगाहट भी सामने आई है. नीतीश कुमार ने खुद जेडीयू के मंत्रिमंडल में शामिल होने की बात की पुष्टि की. उन्होंने कहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह इसके बारे में सब तय कर रहे हैं. उन्हें फैसला लेने का पूरा अधिकार है. उन्होंने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो चाहेंगे, वही होगा.

यह भी पढ़ें:आठ राज्यों को मिले नए गवर्नर, केंद्रीय मंत्री थावरचंद गहलोत कर्णाटक के राज्यपाल बने

आपको बता दें, बिहार में जेडीयू के 16 सांसद हैं जिसमें एक भी सांसद केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हैं. लेकिन अब चार मंत्री पद की मांग की गई है. ऐसा माना जा रहा है कि केंद्र सरकार जेडूयी को निराश नहीं करेगी.

यह भी पढ़ें: लालू यादव की RJD 25 साल की हुई, जानें राजद के गठन की कहानी

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved