Home > नए CDS अनिल चौहान का रिकॉर्ड है शानदार, इन मेडल्स से हो चुके हैं सम्मानित
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

नए CDS अनिल चौहान का रिकॉर्ड है शानदार, इन मेडल्स से हो चुके हैं सम्मानित

  • अनिल चौहान का जन्म 18 मई 1961 को हुआ था.
  • अनिल चौहान 1981 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे.
  • अनिल चौहान 40 साल सेना में सेवा देने के बाद पिछले साल रिटायर्ड हुए थे

Written by:Gautam Kumar
Published: September 28, 2022 03:35:14 New Delhi, Delhi, India

केंद्र सरकार (Central Government) ने लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) अनिल चौहान (Anil Chauhan) को नया चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ चुना है. वह बिपिन रावत के बाद दूसरे सीडीएस होंगे. 40 साल सेना में सेवा दे चुके अनिल चौहान पिछले साल ही रिटायर्ड हुए थे. सीडीएस (CDS) का पद देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) की पिछले साल दिसंबर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत के बाद से खाली थी.

यह भी पढ़ें: कौन हैं अनिल चौहान? जिन्हें बनाया गया देश का नया CDS

1981 में सेना में शामिल हुए

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, अनिल चौहान का जन्म 18 मई 1961 को हुआ था. वह 1981 में भारतीय सेना के 11 गोरखा राइफल्स में भर्ती हुए थे. बता दें कि अनिल चौहान राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खड़कवासला और भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून के पूर्व छात्र हैं. अनिल चौहान पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एवीएसएम, एसएम, वीएसएम ने भारतीय सेना में एक सामान्य अधिकारी के रूप में काम किया. उन्होंने पूर्वी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ के रूप में कार्य किया. लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवने को डिप्टी आर्मी चीफ के पद पर पदोन्नत किए जाने के बाद अनिल चौहान ने 1 सितंबर 2019 को पदभार ग्रहण किया था.

यह भी पढ़ें: त्योहारी सीजन में केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा, DA में 4 प्रतिशत की हुई बढ़ोतरी

कई पदकों से किये जा चुके हैं सम्मानित

उन्होंने डायरेक्टर जनरल मिलिट्री ऑपरेशंस का भी प्रभार संभाला है. इससे पहले, अधिकारी ने अंगोला में संयुक्त राष्ट्र मिशन के रूप में भी काम किया. सेना से रिटायर्ड होने के बाद भी, उन्होंने राष्ट्रीय सुरक्षा और रणनीतिक मामलों में योगदान देना जारी रखा. सेना में उनकी विशिष्ट सेवा के लिए, लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान को परम विशिष्ट सेवा पदक, उत्तम युद्ध सेवा पदक, अति विशिष्ट सेवा पदक, सेना पदक और विशिष्ट सेवा पदक से सम्मानित किया गया है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved