Home > स्पाइसजेट की दिल्ली-दुबई फ्लाइट को कराची में करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Karachi, Pakistan

स्पाइसजेट की दिल्ली-दुबई फ्लाइट को कराची में करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग

  • स्पाइसजेट की दिल्ली-दुबई उड़ान को लाइट खराब होने पर उतरना पड़ा कराची में. 
  • विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं.
  • DGCA ने दिए जांच के आदेश. 

Written by:Akashdeep
Published: July 05, 2022 05:12:12 Karachi, Pakistan

दिल्ली से दुबई जा रही स्पाइसजेट की SG-11 फ्लाइट को तकनीकी खराबी आने के बाद पाकिस्तान के कराची शहर में इमरजेंसी लैंड करना पड़ा. विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. एयरलाइन ने कहा कि विमान कराची में उतरा और यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया. कोई आपात स्थिति घोषित नहीं की गई है. 

स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा, “स्पाइसजेट B737 विमान संचालन उड़ान SG-11 (दिल्ली-दुबई) की इंडिकेटर लाइट में खराबी के कारण कराची की ओर मोड़ दिया गया था. विमान की कराची में सुरक्षित लैंडिंग की गई और यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया.”

यह भी पढ़ें: न्यूज एंकर को कस्टडी में लेने को लेकर यूपी-छत्तीसगढ़ पुलिस आमने-सामने, जानें मामला

उन्होंने आगे बताया, “कोई आपात स्थिति घोषित नहीं की गई थी और विमान की सामान्य लैंडिंग हुई. विमान में किसी भी खराबी की पहले कोई रिपोर्ट नहीं थी. यात्रियों को जलपान कराया गया है. एक विमान कराची भेजा जा रहा है जो यात्रियों को दुबई ले जाएगा.” 

यह भी पढ़ें: राम मंदिर के 500 साल के इतिहास पर बनेगी फिल्म, इसके बारे में सबकुछ जानें

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने बताया, “DGCA ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं. स्पाइसजेट की दिल्ली-दुबई उड़ान को कराची की ओर मोड़ दिया गया था क्योंकि फ्यूल इंडिकेटर खराब हो गया था.”

यह भी पढ़ें: बाला साहेब बने आदित्य ठाकरे की ढाल, विधायकी पर खतरा टला

इस घटना से एक दिन पहले दिल्‍ली से जबलपुर जा रही ही स्पाइसजेट की फ्लाइट स्‍पाइसजेट Q400 एयरलाइन के केबिन में धुआं भरने के बाद उसे वापस दिल्‍ली लौटाया गया था. ये विमान 5 हजार फीट की ऊंचाई पर था जब क्रू ने पहली बार धुआं देखा और स्‍मोक अलार्म बज गया. जब फ्लाइट 14 हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंची तो धुआं बढ़ने लगा. इसके बाद उसने एयर ट्रैफिक कंट्रोल को जानकारी दी और सहायता मांगी.

इससे पहले 19 जून को दिल्ली जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट को 185 यात्रियों के साथ टेक-ऑफ के ठीक बाद पटना में एक आपातकालीन लैंडिंग करनी पड़ी थी. फ्लाइट के बाएं इंजन में एक पक्षी की टक्कर के बाद आग लग गई थी.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved