Home > सोनिया गांधी की मांग, ब्लैक फंगस को मिले आयुष्मान योजना और बीमा कवर
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

सोनिया गांधी की मांग, ब्लैक फंगस को मिले आयुष्मान योजना और बीमा कवर

सोनिया ने कहा, महामारी घोषित करने का मतलब यह है कि इसके उपचार के लिए जरूरी दवाओं का पर्याप्त उत्पादन और आपूर्ति सुनिश्चित करना आवश्यक है तथा मरीजों की मुफ्त देखभाल की जाए.

Written by:Sandip
Published: May 22, 2021 05:25:11 New Delhi, Delhi, India

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देश में म्यूकोरमाइकोसिस (Black Fungus) के मामलों में बढ़ोतरी और जरूरी दवा की कथित कमी को लेकर चिंता प्रकट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया कि इस बीमारी के मरीजों को राहत प्रदान करने के लिए तत्काल जरूरी कदम उठाए जाएं. उन्होंने इस बीमारी को आयुष्मान भारत योजना और बीमा योजनाओं के तहत कवर करने की भी मांग की.

यह भी पढ़ेंः मध्यप्रदेश सरकार ने ब्लैक फंगस को किया महामारी घोषित

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में इस बात जिक्र भी किया कि केंद्र ने राज्यों से ब्लैक फंगस को महामारी घोषित करने के लिए कहा है.

सोनिया ने कहा, ‘‘महामारी घोषित करने का मतलब यह है कि इसके उपचार के लिए जरूरी दवाओं का पर्याप्त उत्पादन और आपूर्ति सुनिश्चित करना आवश्यक है तथा मरीजों की मुफ्त देखभाल की जाए.’’

यह भी पढ़ेंः IMA ने क्यों कहा- सरकार एलोपैथी इलाज बंद कर दें या योग गुरू रामदेव पर कार्रवाई करें

कांग्रेस अध्यक्ष ने इस बात पर जोर दिया, ‘‘एम्फोटेरीसिन-बी इस बीमारी के उपचार के लिए जरूरी दवा है. बहरहाल, ऐसी खबरें हैं कि बाजार में इस दवा की भारी कमी है. इसके साथ ही, यह बीमारी आयुष्मान भारत तथा कई अन्य बीमा के तहत कवर नहीं है.’’

उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया, ‘‘म्यूकोरमाइकोसिस से प्रभावित हो रहे बड़ी संख्या में मरीजों को राहत देने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं.’’

यह भी पढ़ेंः संभावना सेठ वीडियो शेयर कर पिता की मौत को बताया मर्डर, अस्पताल के खिलाफ लड़ेंगी लड़ाई

उधर, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि ब्लैक फंगस से उत्पन्न होने वाले रोग म्यूकरमाइकोसिस के उपचार में काम आने वाली दवा ‘एंफोटेरिसिन-बी’ के उत्पादन के लिए पांच और कंपनियों को लाइसेंस दिया गया है तथा वे जुलाई से हर महीने इस दवा की 1,11,000 शीशियों का उत्पादन शुरू करेंगी.

यह भी पढ़ेंः Cyclone Yaas: दक्षिण पश्चिम रेलवे ने रद्द किए एक दर्जन ट्रेन, देखें पूरी लिस्ट

इसके साथ ही, केंद्र ने म्यूकरमाइकोसिस के प्रसार को चिंता का कारण बताते हुए सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सलाह दी है कि वे फंगस संक्रमण को रोकने की अपनी तैयारियों तथा अस्पतालों में उपचार और स्वच्छता की समीक्षा करें.

यह भी पढ़ें- ब्लैक फंगस पर बोले राहुल गांधी, सरकार के कुशासन के कारण है ब्लैक फंगस बीमारी

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved