Home > सोनिया गांधी हुईं कोरोना से संक्रमित, दो महीने में दूसरी बार पॉजिटिव
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

सोनिया गांधी हुईं कोरोना से संक्रमित, दो महीने में दूसरी बार पॉजिटिव

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. इस बात की पुष्टि पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने की है. पढ़िए पूरी खबर.

Written by:Kaushik
Published: August 13, 2022 07:30:52 New Delhi, Delhi, India

कांग्रेस (Congress) की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) एक बार फिर कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. इस बात की पुष्टि पार्टी महासचिव जयराम रमेश (JaiRam Ramesh) ने की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा ‘कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं. वह सरकार द्वारा जारी प्रोटोकॉल (Protocol )का पालन करते हुए आइसोलेशन में रहेंगी.’

यह भी पढ़ें: मोहन भागवत ने तिरंगा फहराने का वीडियो किया शेयर, लोगों से की ये अपील

यह भी पढ़ें: Independence day quiz: क्या आप भारत की आजादी से जुड़े इन 5 सवालों का जवाब दे पाएंगे

3 दिन पहले सोनिया गांधी की बेटी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी कोरोना से संक्रमित हुई थीं. प्रियंका गांधी ने खुद आधिकारिक हैंडल से ट्वीट कर जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था कि वह दुबारा से कोविड-19 से संक्रमित हो गई हैं और घर में प्रोटोकॉल का पालन करते हुए खुद को पृथक रख रही हैं.

कल ही तेजस्वी यादव ने की थी मुलाकात

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एक दिन पहले ही सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार से पहले वह कांग्रेस अध्यक्ष से मिले थे.इस दौरान सोनिया गांधी ने सीताराम येचुरी से भी मुलाकात की थी.

यह भी पढ़ें: सलमान रुश्दी ने ‘सैटेनिक वर्सेज’ में क्या लिखा था?

इससे पहले सोनिया गांधी को 2 जून को कोरोना संक्रमित हुई थीं. वह दिल्ली के गंगाराम हॉस्पिटल में एडमिट रही थीं. इस दौरान उनको प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case) में पूछताछ के लिए नोटिस भेजा गया था. इसके बाद में स्वस्थ होने पर सोनिया गांधी ईडी के सामने पेश हुई थीं और पूछताछ में सहयोग दिया था.

यह भी पढ़ें:UPSC EPFO Result 2022: यूपीएससी ईपीएफओ रिजल्ट घोषित, ऐसे करें चेक 

वहीं, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार (Meera Kumar) भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुई हैं. उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी कि मैं कल रात दुबारा से कोरोना पॉजिटिव हो गई हूं. इस दौरान होम क्वारंटाइन रहूंगी. मैं उन सभी लोगों से अनुरोध करती हूं जो हाल ही में मेरे संपर्क में आए हैं, वे कोरोना वायरस प्रोटोकॉल का पालन करें.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved