Home > सहवाग बोले, ‘विराट ने एक सीजन में इतनी गलतियां की जितनी पूरे करियर में नहीं की’
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

सहवाग बोले, ‘विराट ने एक सीजन में इतनी गलतियां की जितनी पूरे करियर में नहीं की’

वीरेंद्र सहवाग ने कहा, विराट कोहली ने एक आईपीएल सत्र में इतनी गलतियां की जितनी 14 साल के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर में नहीं की.

Written by:Sandip
Published: May 28, 2022 06:06:26 New Delhi, Delhi, India

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का मानना है कि विराट कोहली अपने अपने रंग में नहीं हैं जिसके लिये उन्हें जाना जाता है और एक आईपीएल सत्र में उन्होंने इतनी गलतियां की जितनी 14 वर्ष के अंतरराष्ट्रीय करियर में नहीं की. पिछले ढाई साल से शतक नहीं बना सके कोहली अपने सबसे खराब दौर से जूझ रहे हैं.उन्होंने आईपीएल में 16 मैचों में 22.73 की औसत से 341 रन बनाये जिसमें दो अर्धशतक शामिल थे. अधिकांश मैचों में उन्होंने पारी का आगाज किया.

यह भी पढ़ेंः Womens T20 Challenge Final: वेलोसिटी को हराकर सुपरनोवा तीसरी बार बनी चैंपियंस

सहवाग ने ‘cricbuzz’ से कहा ,‘‘यह वह विराट कोहली नहीं है जिसे हम जानते हैं.इस सत्र में दूसरा ही विराट खेल रहा है वरना एक सत्र में इतनी गलतियां की जितनी उसने अपने पूरे कैरियर में नहीं की.’’

उन्होंने हालांकि यह भी कहा कि भारत का यह नंबर वन बल्लेबाज अलग अलग रणनीति अपनाने के चक्कर में आउट हुआ.

यह भी पढ़ेंः VIDEO: IPL सुरक्षा में हुई बड़ी चूक, विराट कोहली को शख्स ने किया परेशान

उन्होंने कहा ,‘‘जब रन नहीं बनते तो ऐसा होता है. आप रन बनाने के कई तरीके तलाशने लगते हो और उस चक्कर में विकेट गंवा देते हो. इस सत्र में कोहली के साथ भी ऐसा ही हुआ.’’

दूसरे क्वालीफायर में कोहली तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंद पर बल्ला अड़ाकर विकेट के पीछे कैच दे बैठे.

यह भी पढ़ेंः हारने के बावजूद RCB पर हुई धनवर्षा, जानें कितना Prize Money मिला

सहवाग ने कहा ,‘‘जब आपका फॉर्म खराब होता है तो आप हर गेंद को छेड़ने की कोशिश करते हैं. बल्लेबाज को लगता है कि गेंद को पीटकर आत्मविश्वास लौट आयेगा.’’

उन्होंने कहा ,‘‘विराट ने ट्रेंट बोल्ट के पहले ओवर में कई गेंद छोड़ी लेकिन फॉर्म खराब होने पर ऐसा होता है. आप आफ स्टम्प से बाहर जाती गेंदों को भी नहीं छोड़ते. ऐसे में किस्मत खराब हो तो पीछे लपके जाने की पूरी आशंका रहती है.’’

यह भी पढ़ेंः एक IPL सीजन में 973 रन के ‘विराट’ रिकॉर्ड से कितनी दूर जॉस बटलर?

सहवाग ने कहा कि कोहली ने अपने लाखों प्रशंसकों को निराश किया जो अपने सितारों से बड़े मंच पर बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद करते हैं.

उन्होंने कहा ,‘‘उसने सभी को निराश किया. हम अपेक्षा करते हैं कि बड़े मैच में बड़ा खिलाड़ी चलेगा. उसने अपने आपको नहीं बल्कि उसके और आरसीबी के लाखों प्रशंसकों को निराश किया.’’

यह भी पढ़ेंः IPL 2022 Prize Money: आईपीएल विनर पर होगी धनवर्षा, जानें किसे क्या मिलेगा

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved