Home > RBI on 2000 Rupees Notes: 2,000 रुपये की नोट हो जाएगी बंद, यहां जानिए अपने हर सवाल का जवाब
opoyicentral

12 months ago .New Delhi

RBI on 2000 Rupees Notes: 2,000 रुपये की नोट हो जाएगी बंद, यहां जानिए अपने हर सवाल का जवाब

RBI वापस लेगा 2000 रुपये के नोट. (फोटो साभार: Twitter @ANI)

2,000 रुपये के नोट चलन से बाहर होंगे. RBI वापस लेगा 2000 रुपये के नोट. 30 सितंबर तक बैंकों में बदल/जमा कर सकेंगे नोट.

Written by:Gautam Kumar
Published: May 20, 2023 09:04:10 New Delhi

RBI on 2000 Rupees Notes: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2,000 रुपये के नोटों को चलन से वापस लेने का फैसला किया है. हालांकि, आरबीआई ने कहा है कि यह लीगल टेंडर रहेगा. आरबीआई ने बैंकों को 30 सितंबर, 2023 तक 2,000 रुपये के नोट बदलने का निर्देश दिया है. इस खबर के बाद आप जरूर सोच में पड़ गए होंगे. केंद्रीय बैंक के ऐलान के बाद ये सवाल अहम हो गया है कि आपको तुरंत क्या करना चाहिए. आइये जानते हैं इस पूरी खबर के बारे में और जवाब देने की कोशिश करते हैं कुछ सवालों का.

यह भी पढ़ें: International Museum Day 2023 Theme: क्या है इंटरनेशनल म्यूजियम डे का इस साल का थीम? जानें इतिहास और महत्व

प्रश्न 1. 2,000 रुपये मूल्यवर्ग के बैंक नोटों को वापस क्यों लिया जा रहा है?

उत्तर – भारतीय रिजर्व बैंक अधिनियम 1934 की धारा 24(1) के तहत मुद्रा आवश्यकता को पूरा करने के लिए नवंबर 2016 में 2000 रुपये के नोट पेश किए गए थे. ये नोट 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट बंद होने के बाद लाए गए थे. दूसरे नोट के पर्याप्त मात्रा में बाजार में आने के बाद 2,000 रुपये पेश करने का उद्देश्य विफल हो गया. 2018-19 में 2,000 रुपए के नोटों की छपाई बंद कर दी गई थी. अब ‘क्लीन नोट पॉलिसी’ के तहत आरबीआई ने 2000 रुपए के नोट को वापस लेने का फैसला लिया है.

यह भी पढ़ें: World AIDS Vaccine Day: विश्व एड्स वैक्सीन डे 2023 का क्या है थीम, जानें इस दिन का महत्व

प्रश्न 2. 2,000 रुपये के नोट सामान्य लेनदेन के लिए इस्तेमाल किए जा सकते हैं या नहीं?

उत्तर- हां, आप अपने लेन-देन के लिए 2000 रुपये के नोटों का उपयोग जारी रख सकते हैं और उन्हें भुगतान के रूप में प्राप्त भी कर सकते हैं. हालाकिं, उन्हें 30 सितंबर, 2023 को या उससे पहले इन बैंक नोटों को जमा करने या बदलने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: World Telecommunication Day 2023: क्या है विश्व दूरसंचार दिवस का इतिहास, जानिए इस साल की थीम और महत्व

प्रश्न 3. क्या बैंक खाते में 2,000 रुपये के नोट जमा करने की कोई सीमा है?

उत्तर- नो योर कस्टमर (KYC) मानदंडों और अन्य लागू वैधानिक/नियामक आवश्यकताओं के अनुपालन के अधीन बिना किसी प्रतिबंध के बैंक खातों में जमा किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: World Thalassaemia Day 2023: क्या है थैलेसीमिया? जानें इस दिन का महत्व और इस साल का थीम

प्रश्न 4. एक्सचेंज की सुविधा कब से उपलब्ध होगी?

उत्तर– बैंकों को प्रारंभिक व्यवस्था करने के लिए समय देने के लिए, लोगों से विनिमय सुविधा का लाभ उठाने के लिए 23 मई, 2023 से बैंक शाखाओं या भारतीय रिज़र्व बैंक के क्षेत्रीय कार्यालयों से संपर्क करने का अनुरोध किया गया है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved