Home > जामिया में गोली चलाने वाला रामभक्त गोपाल गिरफ्तार, भड़काऊ भाषण देने का आरोप
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .Pataudi, Haryana, India

जामिया में गोली चलाने वाला रामभक्त गोपाल गिरफ्तार, भड़काऊ भाषण देने का आरोप

हरियाणा के गुरुग्राम में भड़काऊ भाषण देने के मामले में गिरफ्तार गोपाल शर्मा उर्फ रामभक्त गोपाल को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Written by:Akashdeep
Published: July 13, 2021 02:01:27 Pataudi, Haryana, India

दिल्ली के जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय (Jamia Millia Islamia university) में पिछले साल CAA विरोधी प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने वाले 19 वर्षीय गोपाल शर्मा उर्फ रामभक्त गोपाल को हरियाणा पुलिस ने सोमवार को गुरुग्राम में गिरफ्तार कर लिया. उसके ऊपर हरियाणा के पटौदी में कथित तौर पर सांप्रदायिक भाषण देने का आरोप है. 

यह भी पढ़ेंः नेपाल में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 28 घंटे में शेर बहादुर देउबा को पीएम नियुक्त करने का आदेश

मानेसर के पुलिस उपायुक्त वरुण सिंगला ने पीटीआई से फोन पर बात करते हुए कहा कि गोपाल शर्मा को हाल ही में पटौदी में आयोजित एक महापंचायत में कथित तौर पर सांप्रदायिक भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. 

सिंगला ने पुष्टि की कि शर्मा वही व्यक्ति हैं जिन्होंने 2020 में जामिया मिलिया इस्लामिया में CAA विरोधी प्रदर्शनकारियों के एक समूह पर पिस्तौल से फायरिंग कर दी थी, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया था. उन्होंने बताया कि पुलिस को मिली शिकायत के आधार पर गिरफ्तारी की गई है.

यह भी पढ़ेंः यूपी में ATS के ऑपरेशन पर मायावती का सवाल, ‘चुनाव के पहले ही ऐसा क्यों होता है?’

बता दें कि गोपाल शर्मा के ऊपर बीती चार जुलाई को पटौदी में हुई महापंचायत में अल्पसंख्यक मुसलमानों के खिलाफ भड़काऊ भाषा का इस्तेमाल करने का आरोप है. पटौदी में हुई इस महापंचायत में हरियाणा बीजेपी के प्रवक्ता और करणी सेना के अध्यक्ष सूरज पाल अमू ने भी भाग लिया था. 

सिंगला ने कहा कि शर्मा के खिलाफ आईपीसी के विभिन्न प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें धारा 153 ए (धर्म, जाति, जन्म स्थान के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और 295 ए (किसी भी वर्ग के धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करके उसकी धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कार्य करना) शामिल है.

यह भी पढ़ेंः क्या है रजनी मक्कल मंदरम? सुपर स्टार रजनीकांत ने किया इसे भंग

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved