Home > ‘CM ऑफिस से बिना दस्तखत मेरे पास प्रस्ताव आ रहे हैं’, LG वीके सक्सेना-दिल्ली सरकार के बीच बढ़ी तल्खी
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

‘CM ऑफिस से बिना दस्तखत मेरे पास प्रस्ताव आ रहे हैं’, LG वीके सक्सेना-दिल्ली सरकार के बीच बढ़ी तल्खी

दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना और दिल्ली सरकार के बीच हमेशा तकरार देखने को मिलती है. इसी कड़ी में एलजी सक्सेना ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रति नाराजगी व्यक्त की है. चलिए आपको पूरी खबर बताते हैं.

Written by:Vishal
Published: August 23, 2022 12:36:53 New Delhi, Delhi, India

भारत की राजधानी दिल्ली (Delhi) में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) सरकार और एलजी वीके सक्सेना (VK Saxena) के बीच तल्खी खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. मंगलवार को एलजी वीके सक्सेना की तरफ से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के प्रति नाराजगी व्यक्त की गई है. एलजी ने कहा कि मेरे पास कई ऐसे प्रस्ताव आ रहे हैं जिन पर सीएम का दस्तखत तक नहीं है.

यह भी पढ़ें: BJP ने MLA राजा सिंह को सस्पेंड किया, पैगंबर मोहम्मद पर की थी टिप्पणी

न्यूज एजेंसी एएनआई की मानें तो दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने सीएम अरविंद केजरीवाल को एक चिट्ठी लिखी है. उन्होंने चिट्ठी में लिखा है कि ‘कई सारे प्रस्ताव मुख्यमंत्री दफ्तर से बिना सीएम के दस्तखत के उनके पास आ रहे हैं जो सही नहीं है. कोई भी प्रस्ताव या ओपिनियन भेजते समय मुख्यमंत्री ये सुनिश्चित करें कि उस पर उनका अपना दस्तखत हो न कि किसी अधिकारी का.

यह भी पढ़ें: BJP नेता और बिग बॉस फेम सोनाली फोगाट का हार्ट अटैक से गोवा में निधन

एलजी की चिट्ठी में इस बात पर भी जोर दिया गया है कि जो भी प्रस्ताव बिना सीएम के दस्तखत के आते हैं इससे ये पता नहीं चल पाता कि मुख्यमंत्री द्वारा असल में वह प्रस्ताव देखे भी गए हैं या नहीं. उन्हें इसकी जानकारी है या नहीं. ऐसे में दस्तखत के साथ ही कोई प्रस्ताव भेजा जाए. अब ये कोई पहली बार नहीं है जब किसी मुद्दे को लेकर एलजी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आमने सामने आए हो.

यह भी पढ़ें: JNU की VC शांतिश्री का बयान चर्चा में, कहा- कोई भगवान ब्राह्मण नहीं, शिव SC या ST हो सकते हैं

इससे पहले शराब नीति को लेकर विवाद रहा हो या फिर सीएम की सिंगापुर यात्रा को लेकर. सिर्फ मौके बदलते हैं लेकिन एलजी और सरकार के बीच तल्खी बढ़ती ही जा रही है. इस बार तो एलजी की तरफ से दावा हो गया है कि उनके पास बिना सीएम दस्तखत के प्रस्ताव आ रहे हैं. इस पर अभी तक आम आदमी पार्टी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने इसे बड़ा मुद्दा बना दिया है.

यह भी पढ़ें: बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने पैगंबर मोहम्मद पर की विवादित टिप्पणी

भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी ने ट्वीट कर लिखा कि ‘अरविंद केजरीवाल खुद को सिर्फ पोर्टफोलियो से दूर नहीं रखते हैं बल्कि फाइलों को भी साइन नहीं करते हैं. ऐसा कर वे खुद को उन फैसलों से दूर रखते हैं जहां भ्रष्टाचार होता है. एलजी की इस चिट्ठी से दूध का दूध और शराब का शराब होना शुरू हो गया है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved