दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के घर पर सीबीआई की छापेमारी के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने केंद्र सरकार पर हमलावर रुख अपनाया है. सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के बाद शुक्रवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और आईएएस अधिकारी अरवा गोपी कृष्ण के परिसरों सहित दिल्ली-एनसीआर में 21 स्थानों पर छापेमारी की.

मनीष सिसोदिया के बचाव में अरविंद केजरीवाल ने लिखा है कि दिल्ली के शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल की पूरी दुनिया चर्चा कर रही है, जिसे केंद्र सरकार रोकना चाहती है. इसलिए छापेमारी और गिरफ़्तारी हो रही है.

यह भी पढ़ें: राजू श्रीवास्तव की तबीयत पर अफवाहों के बीच पत्नी शिखा ने दिया हेल्थ अपडेट

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया, “जिस दिन अमेरिका के सबसे बड़े NYT के फ़्रंट पेज पर दिल्ली शिक्षा मॉडल की तारीफ और मनीष सिसोदिया की तस्वीर छपी, उसी दिन मनीष के घर केंद्र ने CBI भेजी. CBI का स्वागत है. पूरा cooperate करेंगे. पहले भी कई जांच/रेड हुईं. कुछ नहीं निकला. अब भी कुछ नहीं निकलेगा.” 

अरविंद केजरीवाल ने लिखा है, “दिल्ली के शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल की पूरी दुनिया चर्चा कर रही है. इसे ये रोकना चाहते हैं. इसीलिए दिल्ली के स्वास्थ्य और शिक्षा मंत्रियो पर रेड और गिरफ्तारी. 75 सालों में जिसने भी अच्छे काम की कोशिश की, उसे रोका गया. इसीलिए भारत पीछे रह गया. दिल्ली के अच्छे कामों को रुकने नहीं देंगे.”

इससे पहले डिप्टी सीएम सिसोदिया ने ट्वीट किया, “हम सीबीआई का स्वागत करते हैं. जांच में पूरा सहयोग देंगे ताकि सच जल्द सामने आ सके. अभी तक मुझ पर कई केस किए लेकिन कुछ नहीं निकला. इसमें भी कुछ नहीं निकलेगा. देश में अच्छी शिक्षा के लिए मेरा काम रोका नहीं जा सकता.”

उन्होंने कहा, “ये लोग दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य के शानदार काम से परेशान हैं. इसीलिए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और शिक्षा मंत्री को पकड़ा है ताकि शिक्षा स्वास्थ्य के अच्छे काम रोके जा सकें. हम दोनों के ऊपर झूठे आरोप हैं. कोर्ट में सच सामने आ जाएगा.”

मनी लॉन्ड्रिंग केस में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस कर के ये दावा किया था कि अब मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने की तैयारी की जा रही है. उन्होंने उस समय ये भी कहा था कि सिसोदिया पर अगस्त महीने तक कार्रवाई हो सकती है.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: दही हांडी को मिला एडवेंचर स्पोर्ट्स का दर्जा, गोविंदाओं को मिलेंगी ये सुविधाएं

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पिछले साल नवंबर में लाई गई दिल्ली आबकारी नीति को बनाने और लागू कराने में कथित अनियमितताओं के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की है. तलाशी अभियान के दौरान सीबीआई की टीमों ने 21 स्थानों पर छापेमारी की, जिसमें सिसोदिया और एजीएमयूटी कैडर के 2012 बैच के आईएएस अधिकारी पूर्व आबकारी आयुक्त कृष्णा सहित चार लोक सेवकों के परिसर शामिल हैं. दिल्ली एलजी वीके सक्सेना ने नियमों के कथित उल्लंघन और प्रक्रियात्मक खामियों को लेकर केजरीवाल सरकार की आबकारी नीति 2021-22 की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी.