Home > गुरु नानक जयंती पर PM मोदी और राहुल गांधी ने देशवासियों को दी बधाई
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, Delhi, India

गुरु नानक जयंती पर PM मोदी और राहुल गांधी ने देशवासियों को दी बधाई

  • देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों को गुरु नानक देव की जयंती पर शुभकामनाएं दी.
  • पीएम मोदी ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की तस्वीरें भी शेयर की.
  • राष्ट्रपति मुर्मू ने भी गुरु नानक देव की जयंती के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई दी.

Written by:Akashdeep
Published: November 08, 2022 04:17:35 New Delhi, Delhi, India

Guru Nanak Jayanti 2022 Wishes; राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को लोगों को गुरु नानक जयंती की बधाई दी. पीएम मोदी ने आशा व्यक्त की कि श्री गुरु नानक देव की शिक्षाएं एक न्यायपूर्ण और दयालु समाज के निर्माण के लिए हमारा मार्गदर्शन करती रहेंगी.

यह भी पढ़ें: Guru Nanak Jayanti: जब गुरु नानक निकले थे मक्का यात्रा पर, जानें पुरी कहानी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंजाबी में ट्वीट कर कहा, “एक न्यायपूर्ण और करुणामय समाज के निर्माण के हमारे प्रयास में उनकी शिक्षाएं हमारा मार्गदर्शन करती रहें.” इससे पहले प्रधानमंत्री ने सोमवार को दिल्ली में श्री गुरु नानक देव जी की 553वीं जयंती समारोह में हिस्सा लिया था. 

यह भी पढ़ें: Guru Nanak Dev: गुरु नानक देव का असली नाम क्या था? जानें उनके बारे में सबकुछ

पीएम मोदी ने श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम की तस्वीरें भी शेयर की.

यह भी पढ़ें: Guru Nanak Jayanti 2022: कब है गुरु नानक जयंती? जानें इसका इतिहास और महत्व

राष्ट्रपति मुर्मू ने भी देश के नागरिकों और विदेशों में बसे भारतीयों को गुरु नानक देव की जयंती के पावन अवसर पर हार्दिक बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, “गुरु नानक देव जी के जन्‍म दिवस के अवसर पर देश तथा विदेश में रह रहे सभी देशवासियों और विशेष रूप से सिख भाइयों और बहनों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं.” 

यह भी पढ़ें: Guru Nanak Jayanti पर ऐसे लिखें निबंध, पढ़ने वाला कहेगा भाई वाह!

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व मौजूदा सांसद राहुल गांधी ने भी गुरुपर्व के मौके पर देशवासियों को बधाई दी. राहुल ने ट्वीट किया, “महाराष्ट्र में यात्रा की शुरुआत, गुरपुरब के शुभ अवसर पर गुरुद्वारा यादगारी बाबा जोरावर सिंह जी, फतेह सिंह जी में अरदास से की. गुरु नानक जी के प्रेम, शांति और भाईचारे की सीख को दिल से लगाकर हम भारत जोड़ने का यह संकल्प पूरा करेंगे. सभी देशवासियों को गुरपुरब की लाखों बधाइयां.”

गुरु नानक जयंती को गुरुपुरब के नाम से भी जाना जाता है. ये एक पवित्र त्योहार है जो सिख धर्म के पहले गुरु- गुरु नानक देव के जन्म का प्रतीक है. यह शुभ अवसर हर साल कार्तिक पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है. इस दिन को प्रकाश उत्सव के रूप में भी मनाया जाता है. बचपन से ही ईश्वर को समर्पित गुरु नानक देव शांतिप्रिय व्यक्ति थे जिन्होंने अपना पूरा जीवन समानता और सहिष्णुता पर जोर देते हुए बिताया. उनका जन्म 1469 में राय भोई दी तलवंडी गांव में हुआ था. तलवंडी को अब ननकाना साहिब के नाम से जाना जाता है, जो वर्तमान में पाकिस्तान के लाहौर शहर के पास है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved