Home > Patna Mahavir Mandir में रामनवमी के लिए बनाया जा रहा 20 हजार किलो लड्डू, देखें वीडियो
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .Bihar

Patna Mahavir Mandir में रामनवमी के लिए बनाया जा रहा 20 हजार किलो लड्डू, देखें वीडियो

पटना महावीर मंदिर में बन रहे 20 हजार किलो लड्डू (फोटोः Twitter/@ANI)

  • रामनवमी के मौके पर पटना महावीर मंदिर में विशेष तैयारी

  • रामनवमी पर मंदिर में होगी ड्रोन से पुष्प वर्षा

  • पूजा के लिए बनाए जा रहे 20 हजार किलो लड्डू


Written by:Sandip
Published: March 29, 2023 11:48:37 Bihar

Patna Mahavir Mandir: रामनवमी को लेकर पूरे देश में तैयारियां चल रही है. 30 मार्च को रामनवमी का त्योहार है. इसके लिए देश के राम और हनुमान मंदिरों में पूजा की तैयारी चल रही है. रामनवमी के मौके पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में इसके लिए मंदिर की ओर से भी विशेष तैयारियां की जाती है. ऐसे में बिहार की राजधानी पटना में स्थित महावीर मंदिर (Patna Mahavir Mandir) में भी विशेष तैयारियां चल रही है.

Patna Mahavir Mandir  में 20 हजार किलो लड्डू तैयार

पटना के महावीर मंदिर में लोग लड्डू का चढ़ावा चढ़ाते हैं. ऐसे में मंदिर की ओर से 20,000 किलो लड्डू तैयार किया जा रहा है. इस लड्डू का विशेष महत्व होता है. इसे नैवेद्यम कहा जाता है. बाहर से आनेवाले श्रद्धालु विशेष तौर पर इस लड्डू की खरीदारी करते हैं और मंदिर में चढ़ाते हैं. बताया जा रहा है कि रामनवमी के मौके पर यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे. इस वजह से 20 हजार किलो लड्डू बनाया जा रहा है.

नैवेद्यम बांटने के लिए मंदिर परिसर में 12 काउंटर बनाए गए हैं. श्रद्धालु काउंटर से नैवेद्यम खरीद सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः कलश विसर्जन का सही समय क्या है? शुभ मुहूर्त भी जान लें

यह भी पढ़ेंः नवमी के दिन किस समय कन्या पूजन करना होगा शुभ, जानें

ड्रोन की जाएगी पुष्प वर्षा

महावीर मंदिर न्यास के सचिव आचार्य किशोर कुणाल ने बताया कि इस बार करीब चार लाख राम भक्तों के मंदिर आने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि इस बार भगवान के जन्मोत्सव पर 30 मार्च को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक महावीर मंदिर के ड्रोनों से शिखरों पर पूजा के लिए स्थापित राम के पुष्प, ध्वजा और बाल स्वरुप पर पुष्पवर्षा  करने की व्यवस्था की गई है.

30 मार्च को पटना में रामनवमी पर 51 जगहों से शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें 5 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के शामिल होने की उम्मीद है. शोभायात्रा अभिनंदन समिति की ओर से डाकबंगला चौक पर शोभायात्रा का स्वागत किया जाएगा. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved