Home > पटियाला हिंसा: IG, SSP-SP हटाए गए, इंटरनेट सेवा बंद, जानें क्या बोले CM मान
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Patiala, Punjab, India

पटियाला हिंसा: IG, SSP-SP हटाए गए, इंटरनेट सेवा बंद, जानें क्या बोले CM मान

  • पटियाला हिंसा मामले में बड़े अधिकारियों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है.
  • पटियाला रेंज के आईजी, एसएसपी और SP को हटा दिया गया है.
  • भगवंत मान ने कहा कि पटियाला में कल हुईं झड़पें सांप्रदायिक नहीं राजनीतिक थीं.

Written by:Akashdeep
Published: April 30, 2022 07:51:20 Patiala, Punjab, India

मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने कहा कि पंजाब के लोग शांति और धार्मिक सद्भाव में विश्वास करते हैं और राज्य सरकार राज्य में स्थिति को खराब नहीं होने देगी. पंजाब सीएम मान ने कहा कि पटियाला में कल (29 अप्रैल) हुईं झड़पें सांप्रदायिक नहीं राजनीतिक थीं. खबरें आई थीं कि पटियाला में हुई झड़पें सांप्रदायिक थीं. 

यह भी पढ़ें: प्रशांत किशोर ने बताया- कौन है कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए बेस्ट

भगवंत मान ने कहा, “मामला हल हो गया है. शिवसेना के कुछ सदस्य थे और कुछ भाजपा से, उनके जिलाध्यक्ष भी थे. दूसरी तरफ शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ता थे. यह दो राजनीतिक दलों के बीच संघर्ष था. यह सांप्रदायिक संघर्ष नहीं था.”

IG, SSP और SP का तबादला

पटियाला हिंसा मामले में पुलिस के बड़े अधिकारियों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है. अब तक इस मामले में IG, SSP और SP को हटा दिया गया है. खालिस्तान विरोधी मार्च को लेकर दो समूहों के बीच हुई झड़प के एक दिन बाद पंजाब सरकार ने शनिवार को पुलिस महानिरीक्षक (पटियाला रेंज), पटियाला के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक का तबादला कर दिया. झड़प में चार लोग घायल हो गए थे.

मुख्यमंत्री भगवंत मान के निर्देश पर पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है. वजीर सिंह को पटियाला का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया गया है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली में गर्मी के सारे रिकॉर्ड टूटे, आंकड़े देखकर ही आपको पसीना आ जाएगा

इंटरनेट सेवा बंद 

अधिकारियों ने बताया कि कल शाम सात बजे शहर में लगाया गया कर्फ्यू आज सुबह छह बजे हटा लिया गया लेकिन अफवाह फैलाने से रोकने के लिए शहर में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं बंद कर दी गई हैं. राज्य सरकार ने कहा कि वॉयस कॉल को छोड़कर सभी मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं जिले में सुबह साढ़े नौ बजे से शाम छह बजे तक बंद रहेंगी. 

पटियाला में काली माता मंदिर के बाहर शुक्रवार को दो समूहों के बीच भिड़ंत हुई और एक दूसरे पर पथराव किया गया, जिसमें चार लोग घायल हो गए. स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने हवा में गोलियां चलाईं.  

यह भी पढ़ें:Char Dham Yatra 2022: चार धाम यात्रा 3 मई से शुरू, कोविड गाइडलाइन जान लीजिए

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved