Home > अक्सर छूट जाती है आपकी ट्रेन तो जान लीजिए Indian Railways का ये नियम, फिर कभी नहीं छूटेगी
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

अक्सर छूट जाती है आपकी ट्रेन तो जान लीजिए Indian Railways का ये नियम, फिर कभी नहीं छूटेगी

अगर आपको कभी भी ट्रेन का टिकट बुक होने के बाद बोर्डिंग स्टेशन बदलने की आवश्यकता पड़ती है तो आईआरसीटीसी की सुविधा आपके लिए फायदेमंद रहेगी.

Written by:Vishal
Published: January 27, 2022 05:04:07 New Delhi, Delhi, India

Indian Railways: रेल में सफर करने वालों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण खबर सामने आ रही है. कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि व्यक्ति को इमरजेंसी (Emergency) आ जाती है और उसे मूल रेलवे स्टेशन (Railway Station) की बजाय किसी दूसरे स्टेशन से ट्रेन पकड़नी पड़ती है लेकिन क्या आप जानते हैं कि बोर्डिंग रेलवे स्टेशन बदलने के लिए आपको अपने टिकट में बाकायदा बदलाव करना पड़ता है. अगर आपने बदलाव नहीं किया तो पेनल्टी लग सकती है.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways: देश के इस स्टेशन पर जाने की है तैयारी तो VISA रखना मत भूलना

बुक टिकट में बदल सकते हैं बोर्डिंग स्टेशन

कई बार व्यक्ति को अचानक ही बोर्डिंग स्टेशन (Boarding Station) बदलने की आवश्यकता पड़ जाती है. जैसे बोर्डिंग स्टेशन का यात्री की पहुंच से काफी दूर होने की वजह से ट्रेन के छूटने का डर बना रहता है इसलिए अगर ट्रेन, यात्री की पहुंच के करीब स्टेशन पर रुक कर जाती है तो यात्री अपना बोर्डिंग स्टेशन रिवाइज कर सकता है. IRCTC यात्रियों की इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए बोर्डिंग स्टेशन बदलने की सुविधा देता है. IRCTC की ये सुविधा उन सभी यात्रियों के लिए है जिन्होंने ट्रेन टिकट की बुकिंग ऑनलाइन की है, न कि ट्रैवल एजेंट के जरिए और न ही पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम के जरिए. इसके अतिरिक्त बोर्डिंग स्टेशन में बदलाव VIKALP ऑप्शन के PNRs में नहीं किया जा सकता है.

यह भी पढ़ेंः IRCTC से करना चाहते हैं Confirm Tatkal Ticket बुक? तो अपनाएं ये आसान ट्रिक

ट्रेन छूटने के 24 घंटे के अंदर करना होगा बदलाव

जो भी यात्री अपने बोर्डिंग स्टेशन (Boarding Station) में बदलाव करना चाहता है उसे ट्रेन छूटने के 24 घंटे के अंदर ऑनलाइन (Online) बदलाव करना होगा. एक और बात बता दें कि IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार यात्री अगर एक बार अपना बोर्डिंग स्टेशन बदल देता है तो वो ओरिजिनल बोर्डिंग स्टेशन (Original Boarding Station) से ट्रेन नहीं पकड़ सकता है.

यात्रियों को याद रखना होगा कि अगर वह बोर्डिंग स्टेशन में बिना बदलाव किए ही दूसरे स्टेशन से ट्रेन पकड़ते हैं तो उन्हें पेनल्टी के साथ-साथ बोर्डिंग प्वाइंट और रिवाइज्ड बोर्डिंग प्वाइंट के बीच किराए का अंतर भी देना होगा. IRCTC के नियमों के अनुसार, बोर्डिंग स्टेशन में बदलाव सिर्फ एक बार किया जा सकता है इसलिए जब भी बदलाव करें पूरी तरह से आश्वस्त रहें. अपने इस लेख में हम आपको बताएंगे कि IRCTC से बुक किए गए ऑनलाइन टिकट में आप कैसे बोर्डिंग स्टेशन को बदल सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways : Tejas Express के लेट होने पर मिलेगा रिफंड, यात्रियों को वापस दिए जायेंगे इतने रुपए

बोर्डिंग स्टेशन बदलने का आसान तरीका जानें

1. इसके लिए सबसे पहले आपको IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट https://www.irctc.co.in/nget/train-search पर जाना होगा.

2. इसके बाद आपको पासवर्ड डालकर लॉगिन करना है और फिर ‘Booking Ticket History’ में जाना है.

3. अब आप अपनी ट्रेन को सेलेक्ट करिए और ‘change boarding point’ पर जाएं.

4. इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, अब ड्रॉप डाउन में उस ट्रेन के लिए नया बोर्डिंग स्टेशन चुने.

5. नया स्टेशन चुनने के बाद सिस्टम कंफर्मेशन मांगेगा. अब आप ‘OK’ पर क्लिक कर दें.

6. बोर्डिंग स्टेशन बदलने का एक SMS आपके मोबाइल नंबर पर आएगा.

यह भी पढ़ेंः Indian Railways: बिहार में 21 एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन रद्द, 9 का रूट बदला, देखें लिस्ट

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved