Home > नूपुर शर्मा विवाद: रांची में धारा 144 लागू, हावड़ा में प्रदर्शन, देखें वीडियो
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

नूपुर शर्मा विवाद: रांची में धारा 144 लागू, हावड़ा में प्रदर्शन, देखें वीडियो

नूपुर शर्मा विवाद को लेकर हावड़ा में प्रदर्शनकारियों द्वारा पथराव किए जाने पर पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. देखें वीडियो.

Written by:Kaushik
Published: June 11, 2022 06:43:24 New Delhi, Delhi, India

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की पूर्व प्रवक्ता नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) द्वारा दिए गए पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी के मामले को लेकर देशभर में विरोध थमता नजर नहीं आ रहा है. देशभर में कई जगहों पर शुक्रवार को नूपुर शर्मा के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ. इसके बाद शनिवार को भी पश्चिम बंगाल के हावड़ा में लोगों ने प्रदर्शन किया.

यह भी पढ़ें: UP: प्रयागराज में भारी पुलिस बल तैनात,नूपुर शर्मा के खिलाफ हुआ था प्रदर्शन

न्यूज़ एजेंसी ANI से मिली जानकारी के अनुसार, हावड़ा के पांचला बाजार में पुलिस और प्रदर्शनकारियों के एक समूह के बीच झड़प हुई. प्रदर्शनकारियों द्वारा पथराव किए जाने पर पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े.

यह भी पढ़ें: नूपुर शर्मा के बयान से मचे बवाल के बीच विवेक अग्निहोत्री ने कही ये बात

10 जून को हुई हिंसा के बाद हावड़ा जिले के उलुबेरिया सब डिवीजन हावड़ा के अधिकार क्षेत्र के तहत राष्ट्रीय राजमार्गों और रेलवे स्टेशनों के हिस्सों में और उसके आसपास लागू की गई धारा 144 की अवधि को 15 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है.

हावड़ा के जिलाधिकारी ने बताया कि बनहरीशपुर जीपी(ग्राम पंचायत), पंचला जीपी, बेलदुबी जीपी, सुवरारा जीपी, देउलपुर जीपी, बिकिहाकोला जीपी, मानसतला, चेंगैल, निमदिघी, गंगारामपुर, बाजारपारा, फुलेश्वर सहित ज़िले के कई इलाकों में 13 जून सुबह 7 बजे तक धारा 144 लागू की गई है.

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल: हिंसक प्रदर्शन के बाद हावड़ा के कई इलाकों में धारा 144 लागू

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के हावड़ा में कई लोगों ने निलंबित भाजपा नेता नूपुर शर्मा और निष्कासित नेता नवीन जिंदल के विवादित बयान पर विरोध प्रदर्शन किया था. मौके पर कई पुलिसकर्मी पहुंचे और उन्होंने प्रदर्शन को कंट्रोल में करने की कोशिश की. देखते ही देखते वहां प्रदर्शन ने हिंसक रूप धारण कर लिया और कई प्रदर्शनकारियों ने पुलिस वालों की वैन और पुलिस बूथ को भी जला डाला.

रांची में कल हुए प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा के बाद जिला प्रशासन ने 12 जून तक इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी है. पुलिस ने रांची में 12 थाना क्षेत्रों में धारा 144 लागू की है.पुलिस ने शनिवार को रांची में फ्लैग मार्च निकाला है. 

यह भी पढ़ें: यूपी में हिंसक प्रदर्शन के बाद 130 से ऊपर लोगों की गिरफ्तारी, जानें डिटेल्स

जानिए क्या है मामला

भारतीय जनता पार्टी की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता नूपुर शर्मा ने एक टीवी डिबेट में पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी की थी. इसके बाद विवाद काफी बढ़ गया था. विवाद इतना बढ़ गया था कि अरब देशों ने भी नूपुर शर्मा की टिप्पणी की निंदा की थी. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित कर दिया. विवाद ज्यादा बढ़ने के बाद नूपुर शर्मा ने माफी भी मांगी थी और अपने बयान को वापस लिया था. उन्होंने कहा था कि ‘मैं अपने शब्द वापस लेती हूं. मेरी मंशा किसी को ठेस पहुंचाने की नहीं थी. अगर मेरे शब्दों से किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं अपने शब्द वापस लेती हूं.’

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved