Home > अब प्रेग्नेंट महिलाओं को भी लगेगी कोरोना वैक्सीन, हेल्थ मिनिस्ट्री ने दी मंजूरी
opoyicentral
Opoyi Central

3 years ago .New Delhi, Delhi, India

अब प्रेग्नेंट महिलाओं को भी लगेगी कोरोना वैक्सीन, हेल्थ मिनिस्ट्री ने दी मंजूरी

  • स्वास्थ्य मंत्रालय ने गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन लगवाने की मंजूरी दी.
  • गर्भवती महिलाएं CoWIN एप्लीकेशन पर वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकती हैं.
  • पहले गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन लगवाने की मंजूरी नहीं थी.

Written by:Sneha
Published: July 02, 2021 11:12:28 New Delhi, Delhi, India

कोरोना वायरस को रोकने के लिए वैक्सीनेशन करवाना बहुत जरूरी है. अभी तक 18 साल की उम्र के बाद वालों को कोरोना वैक्सीन लगाने की मंजूरी थी लेकिन प्रेग्नेंसी की हालत में महिलाओं को वैक्सीन लगवाने की इजाजत नहीं थी. मगर अब खुशखबरी ये है कि गर्भवती महिलाओं को भी कोरोना वैक्सीन लगाई जा सकती है और इसकी मंजूरी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है और ट्वीट भी किया है.

यह भी पढ़ें- कब तक उपलब्ध होगी जायडस कैडिला की ZyCoV-D वैक्सीन?

ANI के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्रालय कहता है, ‘स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड19 के खिलाफ लड़ने के लिए प्रेग्नेंट महिलाओं को भी वैक्सीन लगवाने की मंजूरी दी है. वे कोविन ऐप में जाकर अपने घर के पास वाले कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का रजिस्ट्रेशन करवा सकती हैं.’

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक, एक स्टडी में बताया गया है कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर से प्रेग्नेंट महिलाओं और हाल ही में जन्म देने वाली महिलाओँ पर ज्यादा असर हुआ है. गंभीर लक्षण वाले केस और मृत्यु दर भी पहली लहर के मुकाबले दूसरी में ज्यादा रही है.

बता दें, देश में कोरोना वायरस के ताजा आंकड़ों में कमी आई है. जल्द ही वैक्सीनेशन छोटे बच्चों को भी लगेगी, जिसका ट्रायल चल रहा है. हालांकि 18 साल की उम्र के बाद के सभी लोगों को फ्री में वैक्सीनेशन लग रहे हैं.

ये भी पढ़ें: फफड़ों के लिए खतरनाक है कोरोना का नया डेल्टा प्लस वेरिएंट, जानें कैसे करता है हमला

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved