Home > धांसू फीचर्स के साथ आई New Scorpio N, कीमत सुन खरीदे बिना नहीं रह पाएंगे आप
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

धांसू फीचर्स के साथ आई New Scorpio N, कीमत सुन खरीदे बिना नहीं रह पाएंगे आप

महिंद्रा ने सोमवार को नई स्कॉर्पियो एन लॉन्च की है. इस गाड़ी में एक से बढ़कर एक फीचर्स दिए गए हैं. चलिए आपको विस्तार से बताते हैं.

Written by:Vishal
Published: June 27, 2022 04:09:31 New Delhi, Delhi, India

महिंद्रा (Mahindra) ने नई स्कॉर्पियो-एन (New Scorpio N) को सोमवार, 27 जून 2022 को लॉन्च कर दिया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस नई स्कॉर्पियो में आपको बहुत सारे शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे और कंपनी इसे ‘बिग डैडी ऑफ एसयूवी’ (Big Daddy of SUV’s)के नाम से प्रमोट कर रही है. नई स्कॉर्पियो 5 ट्रिम्स में उपलब्ध होगी और Z2 से शुरू होकर Z8 L तक के वेरिएंट में आएगी. आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, नई स्कॉर्पियो (Scorpio) की शुरुआती कीमत 11.99 लाख रुपये रखी गई है और टॉप वेरिएंट की कीमत 19.49 लाख रुपये है.

यह भी पढ़ें: Alt News के को-फाउंडर Mohammed Zubair अरेस्ट, जानिए वजह

अगर बुकिंग की बात करें तो नई स्कॉर्पियो की बुकिंग (New Scorpio N Booking) आप 30 जुलाई 2022 से कर पाएंगे. बता दें कि नई स्कॉर्पियो को आप ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं. महिंद्रा (Mahindra) 5 जुलाई से 30 शहरों के शोरूम में नई स्कॉर्पियो को टेस्ट ड्राइव के लिए पेश करेगी.

यह भी पढ़ें: अग्निवीरों को रिटायरमेंट के बाद गारंटीड जॉब! प्रस्ताव पर मुहर का इंतजार

नई स्कॉर्पियो-एन (New Scorpio N) मौजूदा स्कॉर्पियो के साथ ही बेची जाएगी. कंपनी द्वारा नई SUV को आधुनिक डिजाइन दिया गया है और ये मौजूदा मॉडल से काफी बड़ी है. इसके अलावा नई महिंद्रा स्कार्पियो के फ्रंट में ग्रील दिया गया है, जिससे ये XUV700 जैसा लुक दे रही है. बता दें कि नई स्कॉर्पियो दूसरी गाड़ी है जो महिंद्रा के नए लोगो के साथ आएगी. इससे पहले XUV700 भी नए लोगो के साथ आई थी.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र: डिप्टी CM अजित पवार के बाद NCP नेता छगन भुजबल भी कोविड पॉजिटिव

महिंद्रा (Mahindra) की नई स्कॉर्पियो-एन में आपको 6 एयरबैग्स की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा डायनेमिक एलईडी टर्न इंडिकेटर्स के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, सी शेप्ड डे-टाइम रनिंग एलईडी और फ्रंट बंपर पर एलईडी फॉग लैंप जैसे फीचर्स भी मिलेंगे. नई महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन में पूरी तरह से नए 8 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है. इसके साथ ही कंपनी ने सोनी के 12 स्पीकर भी लगाए हैं.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र सियासी संकट के बीच उप-मुख्यमंत्री अजित पवार कोरोना पॉजिटिव

अगर और फीचर्स की बात करें तो नई स्कॉर्पियो (New Scorpio) में वॉयस कमांड और क्रूज कंट्रोल फीचर दिए गए हैं. इसके अलावा स्कॉर्पियो एन को 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ कंपनी ने पेश किया है. आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, महिंद्रा की नई स्कॉर्पियो-एन को चेन्नई की Mahindra Research Valley में तैयार किया गया है. वहीं, इसका डिजाइन Mahindra India Design Studio में तैयार किया गया है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved