Reliance Jio जल्द ही भारत में सस्ता 5G स्मार्टफोन (Smartphone) लॉन्च करने जा रहा है. इस बारे में कंपनी ने पहले ही ऐलान कर दिया था. अब लॉन्च से पहले इसके कई डीटेल्स लीक हो गए हैं. यहां आज हम आपको बता रहे हैं Jio Phone 5G की पूरी डिटेल.

कंपनी ने इससे पहले भी अपना सस्ता 4जी Jio Phone Next लॉन्च कर चुकी है. फिलहाल कंपनी ने देश के चुनिंदा शहरों में 5जी सर्विस उपलब्ध कराई है. आने वाले समय में दूसरे शहर और गांव भी 5जी कनेक्टिविटी से जोड़ दिए जाएंगे. कंपनी अब सस्ते फोन के जरिए 5G को लोगों तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है.

यह भी पढ़ें: आपकी पुरानी टीवी ही बन जाएगी Smart TV, Device कनेक्ट होते ही मिलेंगे शानदार फीचर्स

गीकबेंच सर्टिफिकेशन हुआ पूरा

हाल ही में Jio Phone 5G ने गीकबेंच सर्टिफिकेशन पूरा किया है. जिसके जरिए फोन के कई डीटेल्स लीक हो गए हैं. My Smart Price की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि LS1654QB5 मॉडल नंबर वाला एक स्मार्टफोन गीकबेंच सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है.

इसमें दिखाया गया है कि यह होली कोडनेम वाले चिपसेट के साथ आ सकता है. फ्रीक्वेंसी क्लॉक को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह स्नैपड्रैगन 480+ हो सकता है. यह एक ऑक्टा-कोर चिपसेट है जिसकी बेस फ्रीक्वेंसी 1.90GHz है. इसमें 4GB रैम दी गई है. इसमें Android 12 ओएस होगा.

यह भी पढ़ें: Reliance Jio का फीफा प्रीपेड प्लान, 50 जीबी का हाई स्पीड डेटा

PragatiOS के साथ आ सकता है फोन 

इस डिवाइस में Android 12 के साथ PragatiOS स्किन दी जाएगी. प्रगतिओएस में लोकल लैंग्वेज और कुछ अन्य यूआई फीचर दिए गए हैं. परफॉर्मेंस की बात करें तो सिंगल कोर डिपार्टमेंट में इस डिवाइस को 549 प्वाइंट्स मिले हैं.

इसके अलावा फोन से जुड़ी और कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. हालांकि, यह गीकबेंच को पास कर लिया है, ऐसे में इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है. यह स्मार्टफोन जल्द ही दूसरा भारतीय सर्टिफिकेशन भी पास कर सकता है. इसकी कीमत को लेकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसे 10,000 रुपये की रेंज में पेश किया जा सकता है.