Home > National Safety Day Quotes in Hindi: राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर ये कोट्स भेजकर अपनों को करें जागरूक
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi

National Safety Day Quotes in Hindi: राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर ये कोट्स भेजकर अपनों को करें जागरूक

राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस हर साल 4 मार्च को मनाया जाता है. (फोटो साभार: Twitter @khaticraft)

  • राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस हर साल 4 मार्च को मनाया जाता है.

  • वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनें ताकि आप अपनी सुरक्षा खुद सुनिश्चित कर सकें.

  • राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस मुख्य उद्देश्य शिक्षा, जागरूकता, सतर्कता के माध्यम से स्वयं व दूसरों के जीवन की सुरक्षा को बढ़ाना है.


Written by:Gautam Kumar
Published: March 04, 2023 10:07:16 New Delhi

National Safety Day Quotes: राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस हर साल 4 मार्च को मनाया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य शिक्षा, जागरूकता, सतर्कता के माध्यम से स्वयं व दूसरों के जीवन की सुरक्षा को बढ़ाना है. ऐसे कई उदाहरण आपको मिल जाएंगे. जहां सतर्कता और जागरूकता की कमी के कारण हादसे होते हैं. ऐसे हादसे अक्सर औद्योगिक जगहों और फैक्ट्रियों में होते हैं. वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनें ताकि आप अपनी सुरक्षा खुद सुनिश्चित कर सकें. राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस को लेकर हर व्यक्ति को जागरूक होना चाहिए और दूसरों को भी जागरूक करना चाहिए. आज राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के मौके पर हम आपके लिए कुछ कोट्स लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपनों के साथ शेयर कर जागरूकता फैला सकते हैं.

यह भी पढ़ें: National Sons Day Quotes in Hindi: अपने बेटे को भेजें ये इमोशनल कोट्स और सेलिब्रेट करें सन्स डे

ऊंची -ऊंची और गगन चुम्बी इमारतें जरूर बनवायें,

उससे पहले काम करने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित करवायें.

Happy National Safety Day 2023

यह भी पढ़ें: Happy National Sons Day Images: राष्ट्रीय बेटा दिवस पर स्टेटस में लगाएं ये खूबसूरत फोटोज, मनाएं बेटों को समर्पित यह दिन

लापरवाही ही दुर्घटना का कारण बन जाती है,

जागरूकता और सतर्कता सुरक्षा को बढ़ाती है.

Happy National Safety Day 2023

यह भी पढ़ें: Rice Water Home Remedies: चावल के पानी के ये उपाय देंगे चेहरे पर चांद सा निखार, देखते ही लोग कहेंगे Wow!

बैठा है यमराज यहां पर, नहीं है सुरक्षा जहां पर!

सुरक्षित हो कार्य विधि हमारी, सुरक्षा उपकरणों का प्रयोग है सबकी जिम्मेदारी!

कार्य के दौरान हमेशा रहो अलर्ट, इससे आप रहेंगे सुरक्षित कम्फर्ट!

सर्तक रहे, सुरक्षित रहे!

Happy National Safety Day 2023

यह भी पढ़ें: Shani Pradosh Vrat 2023 Quotes in Hindi: शनि प्रदोष पर अपने परिजनों को भेजें बेस्ट विशेज

सुरक्षित कार्य है कर्तव्य हमारा, सुरक्षित जीवन में जुड़ा है परिवार हमारा!

सुरक्षा से काम कीजिए, सुरक्षित जीवन का आनंद लिजिए!

Happy National Safety Day 2023

यह भी पढ़ें: Instagram Followers बढ़ाने के लिए आप भी कर रहे Ninja Technique का इस्तेमाल, हो जाएं सावधान

हो धरती पर अगर जीवन को बढ़ाना, तो सुरक्षा के नियमों को अपनाना!

जो सुरक्षा से दोस्ती तोड़ेगा, वह एक दिन दुनिया भी छोड़ेगा‌!

Happy National Safety Day 2023

यह भी पढ़ें: Love Trauma Syndrome: क्या होता है लव ट्रॉमा सिंड्रोम? किस तरह से व्यक्ति को करता है प्रभावित

सुरक्षा में है अपनी भलाई, जो है जीवन की कमाई!

जीवन का यही है नारा, सुरक्षा भरा है परिवार हमारा!

सुरक्षा के लिए सारे करो जतन, सुरक्षित कार्य से विकसित हो जीवन!

Happy National Safety Day 2023

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved