Home > एन बीरेन सिंह दूसरी बार बनेंगे मणिपुर के CM, BJP विधायक दल के चुने गए नेता
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Manipur, India

एन बीरेन सिंह दूसरी बार बनेंगे मणिपुर के CM, BJP विधायक दल के चुने गए नेता

साल 2017 से 2022 तक भाजपा के मणिपुर में मुख्यमंत्री रहे एन बीरेन सिंह को दोबारा से मुख्यमंत्री बनाने के ऊपर मुहर लग चुकी है. उन्हें बीजेपी के विधायक दल का नेता चुन लिया गया है.

Written by:Vishal
Published: March 20, 2022 11:29:15 Manipur, India

साल 2017 से 2022 तक भाजपा के मणिपुर (Manipur) में मुख्यमंत्री रहे एन बीरेन सिंह को दोबारा से मुख्यमंत्री बनाने के ऊपर मुहर लग चुकी है. उन्हें बीजेपी के विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. इस खास अवसर पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और विधि व न्याय मंत्री किरण रिजिजू भी नवनिर्वाचित बीजेपी विधायकों की बैठक में शामिल हुए.

यह भी पढ़ें: PM Awas Yojana से जुड़े ये नियम जान लीजिए, वरना निरस्त हो जाएगा आवंटन

आपकी जानकारी के लिए बता दें मणिपुर में विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए निर्मला सीतारमण को केंद्रीय पर्यवेक्षक और रिजिजू को शहर पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था. दोनों केंद्रीय मंत्रियों के साथ राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह और विधायक टीएच बिश्वजीत तथा वाई खेमचंद भी मणिपुर लौटे. राज्य के ये नेता शनिवार को दिल्ली गए थे.

यह भी पढ़ें: Bank Holidays In April 2022 : अप्रैल महीने में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें लिस्ट

केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव, बीजेपी के राज्यसभा सदस्य लैशेम्बा सनाजाउबा और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा भी इंफाल आए हुए हैं. बता दें कि मणिपुर के 60 सदस्यीय विधानसभा में 32 सीट जीतकर भाजपा ने सत्ता में वापसी की है.

एन बिरेन सिंह को विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद बाहर आकर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ‘ये बहुत ही अच्छा निर्णय है, ये सुनिश्चित करेगा कि मणिपुर में एक स्थिर और जिम्मेदार सरकार हो जो आगे निर्माण करेगी क्योंकि केंद्र पीएम मोदी के नेतृत्व में पूर्वोत्तर राज्यों पर विशेष ध्यान देता है.’

दूसरी तरफ NPP नेता कोनराड संगमा ने पत्रकारों से कहा कि इस क्षेत्र में भी बतौर राष्ट्रीय दल एनपीपी नेडा का हिस्सा है. अगर भाजपा हमें मणिपुर में सरकार गठन में निमंत्रित करती है तो हमें खुशी होगी. यदि स्थिति ऐसी बनती है कि हम वहां सरकार का हिस्सा नहीं बन पाते हैं तो हम इस मामले की समीक्षा करेंगे.’

यह भी पढ़ें: ई-श्रम के लिए रजिस्ट्रेशन कराने से पहले जानें ये जरूरी बात,वरना खाते में नहीं आएंगे पैसे

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved