Home > Amrit Udyan Opening Date 2023 and Ticket Price: कब खुलेगा अमृत उद्यान? जानें टिकट प्राइस
opoyicentral
Opoyi Central

1 year ago .New Delhi, India

Amrit Udyan Opening Date 2023 and Ticket Price: कब खुलेगा अमृत उद्यान? जानें टिकट प्राइस

जल्द खुलेगा अमृत उद्यान. (फोटो साभार: Twitter@PreetiPrakash17)

  • अमृत उद्यान पर्यटकों के लिए आकर्षण का बड़ा केंद्र बना हुआ है.
  • यहां पर मुगल और ब्रिटिश दोनों के उद्यानों की झलक देखने को मिलती है.
  • चलिए जानते है कब से खुलेगा अमृत उद्यान और टिकट प्राइस.

Written by:Kaushik
Published: January 29, 2023 10:40:06 New Delhi, India

Amrit Udyan Opening Date 2023 Ticket Price: अमृत उद्यान (मुगल गार्डन) राष्ट्रपति भवन में स्थित है. केंद्र सरकार ने अमृत महोत्सव के मद्देनजर मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान करने की घोषणा की है. मिली जानकारी के अनुसार, मुगल गार्डन का नाम बदलने की घोषणा के बाद दिल्ली नगर निगम के कर्मचारियों ने ‘मुगल गार्डन’ नाम वाला पुराना बोर्ड भी हटा लिया है.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमृत उद्यान पर्यटकों के लिए आकर्षण का बड़ा केंद्र बना हुआ है. यहां पर मुगल और ब्रिटिश दोनों के उद्यानों की झलक देखने को मिलती है.

यह भी पढ़ें: Mughal Garden renamed: राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम बदला, जानें अब किस नाम से जाना जाएगा

अमृत उद्यान को बनाने के लिए एडविन लुटियंस ने पहले देश-दुनिया के उद्यानों का अध्ययन किया था. अमृत उद्यान में घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह है. फूलों की कई अलग-अलग तरह की प्रजाति आपको इस गार्डन में देखने को मिल जाएगी. अब कई लोगों के मन में ये सवाल जरूर आ रहा होगा कि अमृत उद्यान (मुगल गार्डन) कब खुलेगा. तो आपके इस सवाल का जवाब इस खबर में मिल जाएगा.

कब खुलेगा अमृत उद्यान (Amrit Udyan)?

राष्ट्रपति भवन की ओर से एक बयान में बताया गया है कि इस वर्ष 31 जनवरी से 30 मार्च तक अमृत उद्यान खोला जाएगा. हर वर्ष अमृत उद्यान सोमवार के दिन बंद रहता है. ऐसे में इस साल भी सोमवार के दिन अमृत उद्यान बंद रहेगा. सोमवार के अलावा आप सप्ताह में किसी भी दिन अमृत उद्यान घूमने का प्लान बना सकते हैं.

एंट्री निशुल्क
अमृत उद्यान (मुगल गार्डन) में जाने के लिए कोई प्रवेश शुल्क नहीं है.

यह भी पढ़ें: Shaheed Diwas 2023 Bank Holiday or Not in Hindi: शहीद दिवस पर बैंक की छुट्टी है या नहीं?

काफी खूबसूरत है गार्डन

अमृत उद्यान में 138 प्रकार के गुलाब, 10,000 से अधिक ट्यूलिप बल्ब और 70 विभिन्न प्रकार के लगभग 5,000 मौसमी फूलों के साथ, उद्यान राष्ट्रपति भवन की शोभा बढ़ाता है. यह 2003 से हर साल खुलने की अवधि के दौरान 3-6 लाख लोगों को आकर्षित करता है.

यह भी पढ़ें: Republic Day 2023 Award: 412 सशस्त्र बल कर्मियों को वीरता पुरस्कारों से सम्मानित किया गया, देखें पूरी लिस्ट

अमृत उद्यान का इतिहास

1920 के दशक में सर एडवर्ड लुटियंस द्वारा डिज़ाइन किया गया, एक अंग्रेजी वास्तुकार, जो अपनी प्रतिभा और पारंपरिक रेखाओं के साथ-साथ आविष्कारों की श्रेणी के लिए प्रसिद्ध है. मुगल गार्डन, जिसे अब अमृत उद्यान के रूप में जाना जाता है, ‘भारत गणराज्य के पहले उद्यान’ हैं. मुगल गार्डन में खूबसूरत छतों, लॉन और फूलों की क्यारियों के साथ मुगल और अंग्रेजी दोनों शैली हैं.

 

 

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved