Home > Monsoon Update: जानें, अगले 5 दिनों तक किन-किन राज्यों में होगी बारिश
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .New Delhi, Delhi, India

Monsoon Update: जानें, अगले 5 दिनों तक किन-किन राज्यों में होगी बारिश

देश के कई राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है. वहीं, कुछ राज्यों में प्री-मानसून की बारिश देखने को मिल रही है. चलिए जानते हैं कि अगले 5 दिनों तक किन-किन राज्यों में बारिश होने वाली है.

Written by:Vishal
Published: June 15, 2022 10:09:00 New Delhi, Delhi, India

देश के ज्यादातर राज्यों में बारिश ने दस्तक दे दी है और रोजाना झमाझम बरसात देखने को मिल रही है. दक्षिण भारत में मानसून (Monsoon) की वजह से बारिश हो रही है तो वहीं उत्तर भारत के कुछ राज्यों में प्री-मानसून की बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत पहुंचाने का काम किया है. ऐसी उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्द ही देश के सभी राज्यों में मानसून दस्तक दे देगा. आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, अगले 5 दिनों तक कई राज्यों में तेज बारिश होने की संभावना है. इन राज्यों में पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड आदि शामिल हैं.

यह भी पढ़े: मोमोज खाने से गई शख्स की जान! AIIMS ने जारी की एडवाइजरी

ऐसा कहा जा रहा है कि वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से कई राज्यों में बारिश होने वाली है. मौसम विभाग (IMD) के ताजा ट्वीट के अनुसार, पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और अन्य इलाकों जैसे पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 16 से 18 जून 2023 के बीच बारिश होगी. वहीं, 17 जून को जम्मू, हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश की संभावनाएं हैं.

यह भी पढ़े: क्या हैं भारतीय सेना की अग्निपथ योजना? क्यों उठ रहे हैं सवाल

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 5 दिनों तक आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के तटीय इलाके, रायलसीमा, केरल, माहे, कर्नाटक में 5 दिनों तक तेज बारिश होने वाली है. तेलंगाना में 15 से 17 जून, तमिलनाडु में 15 से 18 जून, कर्नाटक में 16 से 19 जून और दक्षिणी कोंकण और गोवा में 18 और 19 जून को बारिश होने वाली है.

अगले 5 दिनों तक कई राज्यों में बारिश की गतिविधियां बढ़ सकती है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बिहार (Bihar), झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल (West Bengal) में अगले 5 दिनों तक बारिश, आंधी तूफान के आने की आशंका है. झारखंड में 16 से 19 जून, बंगाल में 16 से 17 जून और बिहार में 15 से 19 जून तक बारिश होने वाली है. इसके अलावा अगर मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ की बात करें तो वहां भी 5 दिनों तक तेज बारिश होगी. 

यह भी पढ़े: योगी सरकार का फैसला- अब सिर्फ 5000 रुपये में कर सकेंगे अपनों के नाम संपत्ति

इसके अलावा उत्तराखंड (Uttarakhand) में 16 और 17 जून 2022 को पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. पहाड़ों पर मौसम बदल रहा है और भारी बारिश होने की आशंका है. वहीं, राजस्थान के बारां जिले में कई जगह पर झमाझम बारिश हो रही है. अटरू में 98 एमएम बारिश दर्ज की गई. जिले के कई जगहों पर मंगलवार को देर शाम झमाझम बारिश देखने को मिली. बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved