Home > गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने पत्रकारों से की बदसलूकी और अपशब्द कहा, वीडियो हो रहा वायरल
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Uttar Pradesh, India

गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने पत्रकारों से की बदसलूकी और अपशब्द कहा, वीडियो हो रहा वायरल

बेटे आशीष मिश्रा की मुश्किलें बढ़ने के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने आपा खोया और पत्रकारों के सवाल पर अपना गुस्सा निकाला.

Written by:Sandip
Published: December 15, 2021 10:46:43 Uttar Pradesh, India

लखीमपुर हिंसा मामले में बेटे आशीष मिश्रा पर हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा चलाया जाएगा. इस कार्रवाई से केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अज मिश्रा टेनी अब अपना आपा खो बैठे हैं. अपने बेटे अशीष मिश्रा को तिकुनिया हिंसा मामले में फंसदे देख पत्रकारों के सवाल से मंत्री अजय मिश्रा बौखला गए हैं. उन्हें अब पत्रकारों को अपशब्द बोलना शुरू कर दिया है. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह पत्रकारों को अभद्र तरीके से अपशब्द बोल रहे हैं. अब वह अपना गुस्सा पत्रकारों पर निकाल रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः नए साल में गर्म रहेगा सियासी पारा, 5 जनवरी के बाद हो सकता है यूपी में चुनाव के तारीखों का ऐलान

दरअसल, अजय मिश्रा लखीमपुर के ओयल में मदर चाइल्ड केयर के ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचे थे. वहीं, पत्रकारों ने जब उनसे बेटे आशीष मिश्रा पर सवाल किया तो वह भड़क गए और अपशब्द बोलने लगे. उन्होंने कहा कि मीडिया वाले ही #&…एक निर्दोष आदमी को फंसाया है, शर्म नहीं आती है कितने गंदे लोग हैं.. हॉस्पिटल है, सब है, यह नहीं दिखाई देता है.’

अब ये वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ये भी देखा जा रहा है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी ने पत्रकार पर हाथ उठाने की भी कोशिश की, लेकिन वहां खड़े लोगों ने उन्हें रोक दिया. इसके बाद भी उन्होंने पत्रकारों को गाली दी.

यह भी पढ़ेंः ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन, तमिलनाडु हेलीकॉप्टर क्रैश में इकलौते जीवित बचे थे

आपको बता दें, लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा समेत सभी 13 आरोपियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं. जांच अधिकारी की अर्जी पर कोर्ट ने मंगलवार को सभी आरोपियों पर हत्या गैर इरादतन हत्या और लापरवाही से गाड़ी चलाने की धारा को हटाकर एक राय होकर हत्या का प्रयास और लाइसेंस असलहे के दुरुपयोग की धारा को मंजूरी दे दी है.

यह भी पढ़ेंः विराट कोहली ने साफ किया- वो साउथ अफ्रीका में ODI टीम में चुने जाने के लिए उपलब्ध हैं

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved