Home > Mini Vande Bharat Express: मिनी वंदे भारत वंदे भारत से कैसे अलग है? जानें दोनों के बिच का अंतर
opoyicentral

10 months ago .New Delhi

Mini Vande Bharat Express: मिनी वंदे भारत वंदे भारत से कैसे अलग है? जानें दोनों के बिच का अंतर

वंदे भारत में सामान्यत 16 कोच हैं. (फोटो साभार: Twitter)

वंदे भारत में सामान्यत 16 कोच हैं. लेकिन इस ट्रेन में 8 कोच ही होंगे. देश की सबसे छोटी ट्रेन में शामिल है.

Written by:Gautam Kumar
Published: July 14, 2023 02:39:00 New Delhi

Mini Vande Bharat Express: भारतीय रेलवे लगातार अपने यात्रियों की सुविधाओं पर ध्यान दे रहा है. इसी क्रम में रेलवे ने कई वंदे भारत ट्रेनें चलाई हैं. अब यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए कई रूटों पर मिनी वंदे भारत भी नजर आएगी. माना जा रहा है कि वंदे भारत ट्रेन देश के मध्यम वर्ग की सुविधाओं के लिए एक नया विकल्प बनकर उभरेगी. इसके लिए रेलवे दिल्ली-चंडीगढ़, चेन्नई-तिरुनेलवेली, लखनऊ-प्रयागराज और ग्वालियर-भोपाल समेत कई रूटों पर चार नए रूट शुरू करने की तैयारी कर रहा है.

हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी ने जोधपुर से साबरमती के लिए मिनी वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई थी. इस ट्रेन की खास बात यह है कि यह देश की सबसे छोटी वंदे भारत ट्रेन में शामिल है. यानी भारत में जयपुर समेत अन्य राज्यों में चलने वाली वंदे ट्रेन में 16 कोच हैं, लेकिन इस ट्रेन में सिर्फ 8 कोच होंगे. रेल मंत्रालय के मुताबिक, फिलहाल देशभर में 25 वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं, जिनमें से 9 ट्रेनों में 8 कोच हैं. चार नई आठ कोच वाली वंदे भारत ट्रेनों के जुड़ने से देश भर में चलने वाली वंदे भारत ट्रेनों की कुल संख्या 29 हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: PM Modi फांस और UAE के दौरे पर क्यों गए हैं?

मिनी वंदे भारत की विशेषताएं (Mini Vande Bharat Express)

मिनी वंदे भारत की दो कैटेगरी होंगी, जिसमें चेयर कार और एक्जीक्यूटिव क्लास होगी. एक्जीक्यूटिव क्लास का किराया चेयर कार से ज्यादा होगा. 8 कोच वाली इस ट्रेन में सात एसी चेयर कार और एक एक्जीक्यूटिव क्लास होगी. इसमें 556 यात्रियों के बैठने की क्षमता होगी. वहीं, ट्रेन में खानपान की सुविधा भी उपलब्ध है. अगर यात्री खाना भी ऑर्डर करते हैं तो उसका चार्ज फेयर चार्ज में जोड़ा जाएगा.

यह भी पढ़ें: Delhi यमुना से हो रही है बेहाल, जानें जल स्तर बढ़ने का असल कारण!

कितनी है स्पीड

वर्तमान में वंदे भारत जोधपुर से साबरमती की औसत गति लगभग 80 किमी प्रति घंटा है. यह ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है. दोनों कोचों के बीच में वेस्ट्यूब लगे हैं. इससे शोर पर नियंत्रण होगा. पैंट्री से खाने की सुविधा भी मिलेगी. ट्रेन का अगला भाग उच्च गति के लिए एयरोडायनामिक आकार में है.

यह भी पढ़ें: Train Ticket Fare: क्या सच में सस्ता होने वाला है ट्रेन का सफर? जान लें सच्चाई

रेलवे ने घटाए दाम

ये चार नई वंदे भारत ट्रेनें ऐसे समय शुरू की गई हैं, जब रेलवे किराए में कटौती कर अपनी ट्रेनों की क्षमता बढ़ा रहा है. रेलवे ने भी किराये में 25 फीसदी तक की कटौती का फैसला किया है. यह केवल वंदे भारत ट्रेनों के लिए नहीं है, बल्कि उन सभी ट्रेनों के लिए है जिनमें चेयर कार और एक्जीक्यूटिव चेयर कार हैं.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved