Home > झारखंड में भीषण बस हादसा, 7 की मौत और दर्जनों घायल
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Jharkhand, India

झारखंड में भीषण बस हादसा, 7 की मौत और दर्जनों घायल

झारखंड में शनिवार को दोपहर में सीवान पुल के पास एक भीषण बस हादसा हुआ. हादसे में 7 लोगों की मौत हुई व कई लोग घायल हुए. चलिए आपको डिटेल में जानकारी देते हैं.

Written by:Vishal
Published: September 17, 2022 03:28:30 Jharkhand, India

झारखंड (Jharkhand) से एक बहुत ही दुखद खबर सामने आई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गिरिडीह से रांची जा रही एसएसटी बस हजारीबाग टाटीझरिया के सीवान पुल के पास भीषण हादसे की शिकार हो गई. पुल पर पहुंचते ही सवारियों से भरी बस नदी में जा गिरी, जिसमें 7 लोगों की मृत्यु हो गई व दर्जनों लोग घायल हुए.

यह भी पढ़ें: PM Modi के बर्थडे पर 87 हजार से अधिक लोगों ने किया रक्तदान, बनाया नया विश्व रिकॉर्ड

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, एसपी हजारीबाग, झारखंड ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘यात्रियों को ले जा रही एक बस के आज दोपहर सिवान नदी पर पुल से गिर जाने से 7 लोगों की मौत हो गई और 12 से 13 लोग घायल हुए हैं. घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है.’

यह भी पढ़ें: कूनो नेशनल पार्क ही क्यों? नामीबिया से आए चीतों को कहीं और क्यों नहीं बसाया

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, बस में सिख समुदाय के 53 यात्री सवार थे. सभी रांची में होने वाले एक धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे. ये धार्मिक कार्यक्रम रांची स्थित गुरुद्वारा में होना था. रास्ते में जब बस दारू थाना क्षेत्र के हजारीबाग में पहुंची तो सिवान नदी के पुल से नीचे गिर गई.

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए हजारीबाग स्थित शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में पहुंचाया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: क्या है National Logistics Policy?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया शोक

प्रधानमंत्री कार्यालय से हुए ट्वीट में लिखा गया कि ‘झारखंड के हजारीबाग जिले में हुए बस हादसे में लोगों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताते हुए पीड़ित परिवारों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की हैं.’

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved