Home > महाराष्ट्र: सीएम एकनाथ शिंदे ने पास किया फ्लोर टेस्ट, कुल 164 वोट मिले
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Maharashtra, India

महाराष्ट्र: सीएम एकनाथ शिंदे ने पास किया फ्लोर टेस्ट, कुल 164 वोट मिले

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने एकनाथ शिंदे ने सोमवार को अग्निपरीक्षा पास कर ली है. फ्लोर टेस्ट में एकनाथ शिंदे सरकार ने बहुमत साबित कर दिया है. पढ़िए पूरी खबर.

Written by:Kaushik
Published: July 04, 2022 07:00:52 Maharashtra, India

महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री ने एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने सोमवार (4 जुलाई) को अग्निपरीक्षा पास कर ली है. फ्लोर टेस्ट (Floor Test) में एकनाथ शिंदे सरकार ने बहुमत साबित कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 145 था. लेकिन उनको इससे अधिक विधायकों का समर्थन मिला है. एकनाथ शिंदे सरकार ने बहुमत साबित करने के बाद महाराष्ट्र विधानसभा में श्रीरामचंद्र की जय, भारत माता की जय के नारे भी लगे.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा में एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फडणवीस ने कही ये बात

न्यूज़ एजेंसी ANI से मिली जानकारी के अनुसार, शिंदे सरकार ने विधानसभा में फ्लोर टेस्ट (Floor Test) को पास कर लिया है. एकनाथ शिंदे सरकार के पक्ष में 164 वोट पड़े हैं. वहीं सरकार के खिलाफ 99 वोट पड़े.

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र विधानसभा के नए स्पीकर बने BJP नेता राहुल नार्वेकर

महाराष्ट्र विधानसभा में उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ” राजनीति में विरोधियों की आवाज सुनने के लिए सभी को तैयार रहना चाहिए. हमने देखा है कि सोशल मीडिया पर बयान देने और पोस्ट करने के लिए लोगों को जेल में डाल दिया गया. हमें अपने खिलाफ बोलने वाले लोगों के लिए तैयार रहना चाहिए. हमें आलोचना का जवाब उचित तरीके से देना चाहिए.”

यह भी पढ़ें: अमरावती हत्याकांड का ‘मास्टरमाइंड’ इरफान अरेस्ट, पुलिस ने नागपुर में धर दबोचा

उन्होंने आगे कहा, “मैंने एक बार कहा था कि मैं वापस आऊंगा. लेकिन जब मैंने ऐसा कहा तो कई लोगों ने मेरा मजाक उड़ाया. मैं आज वापस आया हूं और उन्हें (एकनाथ शिंदे) अपने साथ लाया हूं. मैं उन लोगों से बदला नहीं लूंगा, जिन्होंने मेरा मजाक उड़ाया. मैं उन्हें माफ कर दूंगा, राजनीति में हर बात को गंभीरता से नहीं लिया जाता.”

यह भी पढ़ें: अमरावती केमिस्ट मर्डर केस: गृह मंत्री अमित शाह ने NIA को दिए जांच के आदेश

आजतक न्यूज़ से मिली जानकारी के अनुसार, विपक्ष के चार विधायक वोट नहीं डाल पाए. इसमें कांग्रेस के विजय वडेट्टीवार, अशोक चव्हाण NCP के अन्ना बंसोडे, संग्राम जगताप शामिल हैं. ये चरों विधायक लेट हो गए थे, जिसकी वजह से इनको सदन के अंदर नहीं जाने दिया गया.

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved