Home > महाराष्ट्र: संदिग्ध नाव में मिली 3 AK-47, क्या 26/11 जैसे हमले की फिराक में है आतंकी?
opoyicentral
Opoyi Central

2 years ago .Maharashtra, India

महाराष्ट्र: संदिग्ध नाव में मिली 3 AK-47, क्या 26/11 जैसे हमले की फिराक में है आतंकी?

महाराष्ट्र के हरिहरेश्वर तट, रायगढ़ जिले पर समुद्र में संदिग्ध नाव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गई है. चलिए आपको पूरी खबर बताते हैं.

Written by:Vishal
Published: August 18, 2022 09:54:02 Maharashtra, India

महाराष्ट्र (Maharashtra) के हरिहरेश्वर तट, रायगढ़ जिले पर समुद्र में संदिग्ध नाव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, संदिग्ध नाव से एके-47, राइफलें और कुछ खास कारतूस बरामद किए गए हैं. इसके अलावा नाव में विस्फोटक भी मौजूद था. संदिग्ध नाव के मिलने के बाद पूरे रायगढ़ जिले में अलर्ट जारी कर दिया गया है. मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और सभी हथियारों को जब्त करना शुरू कर दिया. इसके अलावा महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने घटना से जुड़ी सारी जरूरी बातें लोगों के साथ साझा की.

यह भी पढ़ेंः VIDEO: MP के किसान नदी में फेंक रहे लहसुन की बोरियां, जानें क्या है मामला

स्थानीय पुलिस के अनुसार, एक नाव हरिहरेश्वर बीच पर मिली. उसके अलावा भरदखोल में एक लाइफ बोट मिली है. हालांकि इन नाव पर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था. कोस्ट गार्ड और महाराष्ट्र मैरीटाइम बोर्ड को इसकी तुरंत जानकारी दी गई. पुलिस सभी जरूरी कदम उठा रही है. बता दें कि पुलिस ने संदिग्ध नावों को अपने कब्जे में ले लिया है. ये नाव समुद्र के किनारे से मिली है. पुलिस स्थानीय लोगों से भी पूछताछ कर रही है. रायगढ़ के एसपी अशोक धुधे ने हरिहरेश्वर तट पर नाव में AK-47 मिलने की पुष्टि की. हालांकि उन्होंने ज्यादा जानकारी नहीं दी. उन्होंने कहा कि अभी जांच जारी है.

यह भी पढ़ेंः बिहार के लोगों को 10 लाख नौकरी देने की बात पर BJP परेशान हैं- तेजस्वी यादव

जानिए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना को लेकर क्या-क्या कहा

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ‘नाव एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक की है. समुद्र में नाव का इंजन फटा, नाव से लोगों को निकाला गया. ये अब हरिहरेश्वर समुद्र तट पर पहुंच गया है. आगामी त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए पुलिस और प्रशासन को तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं.’

यह भी पढ़ेंः केंद्र सरकार ने 8 YouTube चैनलों को किया बैन, जानें कौन हैं वो चैनल

देवेंद्र फडणवीस ने आगे कहा कि ‘नाव से तीन AK-47 राइफलें मिली है. आधी टूटी हालत में नाव उच्च ज्वार के कारण कोकण तट की ओर आ गई. केंद्रीय एजेंसियों को सूचित किया गया है. एटीएस भी इस पर काम कर रही है. जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त बल तैनात किए जाएंगे.’

इसके बाद फडणवीस कहते हैं कि ‘सभी आवश्यक सावधानियां बरती गई हैं. किसी आतंकी एंगल की पुष्टि नहीं हुई है. सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं. पुलिस को हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है.’

Related Articles

ADVERTISEMENT

© Copyright 2023 Opoyi Private Limited. All rights reserved